राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: भजन लाल सरकार ने 12 IAS अधिकारियों को दी नई जिम्मेदारियां

 

जयपुर। राजस्थान की भजन लाल सरकार ने शनिवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 12 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं की हैं। कार्मिक विभाग (क-1 शाखा) द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन तबादलों में अधिकांश अधिकारी हाल ही में प्रशिक्षण पूरा करने वाले 2023 बैच के युवा अफसर हैं। सरकार के इस कदम को प्रशासनिक ढांचे को चुस्त-दुरुस्त करने और विभिन्न जिलों में प्रशासनिक गति को नई दिशा देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

भजन लाल सरकार का यह कदम राज्य में सुशासन की दिशा में उठाए गए ताज़ा प्रयासों की कड़ी के रूप में सामने आया है। जिन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उनमें से अधिकांश को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट जैसे ज़मीनी प्रशासन के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया गया है।

सोनिका कुमारी (2022 बैच): उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, गिर्वा (उदयपुर) से स्थानांतरित कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, उदयपुर पद पर नियुक्त की गई हैं।
राहुल श्रीवास्तव (2023 बैच): प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, बाली (पाली) के रूप में पदस्थापित किए गए हैं।
भारत जय प्रकाश मीना (2023 बैच): प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) पद पर नियुक्त हुए हैं।
अवुला साईकृष्ण (2023 बैच): प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, गिर्वा (उदयपुर) पद पर पदस्थापित किए गए हैं।
रजत यादव (2023 बैच): प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, किशनगढ़ (अजमेर) के रूप में तैनात किए गए हैं।
सुश्री महिमा कसना (2023 बैच): प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, बीकानेर (उत्तर) पद पर नियुक्त की गई हैं।
सुश्री सोनू कुमारी (2023 बैच): प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, पाली पद पर पदस्थापित की गई हैं।
अक्षत कुमार सिंह (2023 बैच): प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, भीलवाड़ा पद पर नियुक्त किए गए हैं।
नयन गौतम (2023 बैच): प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर पद पर पदस्थापित किए गए हैं।
माधव भारद्वाज (2023 बैच): प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, अलवर पद पर नियुक्त किए गए हैं।
गरिमा नरूला (2023 बैच): प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, अजमेर पद पर पदस्थापित की गई हैं।

About Author

Leave a Reply