
असल उतर गांव में हुई श्रद्धांजलि सभा, जवानों ने उलटे हथियार कर दी सलामी
तरनतारन। गांव असल उतर स्थित शहीद अब्दुल हमीद स्मारक पर रविवार शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने देश के वीर सपूत व परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद को पुष्पांजलि अर्पित की गई। स्मारक पर उनकी मजार पर चादर चढ़ाई गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

सभा में मौजूद जवानों ने सैन्य परंपरा अनुसार अपने हथियार उलटकर वीर सपूत को अंतिम सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शहीद हमीद के अद्वितीय साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उल्लेखनीय है कि 1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद अब्दुल हमीद ने अद्वितीय वीरता का परिचय देते हुए दुश्मन के कई टैंकों को ध्वस्त किया था। उनकी इसी बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया था।
About Author
You may also like
-
दिल्ली से उदयपुर तक गूंजा वोट चोरी का मुद्दा…दिल्ली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व उदयपुर में रिटायर्ड अधिकारी ने लगाए आरोप
-
उर्दू ज़बान के फ़रोग़़ और क़ौमी एकता की नई इबारत : अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू (हिन्द) की उदयपुर ज़िला कार्यकारिणी का गठन
-
स्पेन में बड़ा रेल हादसा : पटरी से उतरी हाई-स्पीड ट्रेन दूसरी से टकराई, कम से कम 39 की मौत
-
आयुर्वेद के ‘अमृत’: लौंग से लेकर शहद तक, भगवती को प्रिय ये चीजें हैं सेहत के लिए वरदान!
-
रोजाना एक कटोरी ओट्स खाएं : हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को दूर भगाएं!