
असल उतर गांव में हुई श्रद्धांजलि सभा, जवानों ने उलटे हथियार कर दी सलामी
तरनतारन। गांव असल उतर स्थित शहीद अब्दुल हमीद स्मारक पर रविवार शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने देश के वीर सपूत व परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद को पुष्पांजलि अर्पित की गई। स्मारक पर उनकी मजार पर चादर चढ़ाई गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

सभा में मौजूद जवानों ने सैन्य परंपरा अनुसार अपने हथियार उलटकर वीर सपूत को अंतिम सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शहीद हमीद के अद्वितीय साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उल्लेखनीय है कि 1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद अब्दुल हमीद ने अद्वितीय वीरता का परिचय देते हुए दुश्मन के कई टैंकों को ध्वस्त किया था। उनकी इसी बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया था।
About Author
You may also like
-
भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों ने विश्व विकलांगता दिवस पर किया प्रदर्शन, न्याय की लड़ाई जारी रखने का संकल्प
-
हिंदुस्तान जिंक की ICMM पार्टनरशिप : भारत के क्रिटिकल मिनरल्स लीडरशिप को ग्लोबल मंच पर मजबूती
-
संचार साथी ऐप : सुरक्षा की ढाल या निगरानी का सवाल?—एक राजनीतिक विश्लेषण
-
कारा हंटर: वह डीपफेक वीडियो जिसने लगभग खत्म कर दी उनकी राजनीतिक पहचान
-
रुबैया सईद किडनैपिंग केस : 35 साल बाद सीबीआई ने फ़रार आरोपी शफ़ात अहमद शंगलू को दबोचा