
असल उतर गांव में हुई श्रद्धांजलि सभा, जवानों ने उलटे हथियार कर दी सलामी
तरनतारन। गांव असल उतर स्थित शहीद अब्दुल हमीद स्मारक पर रविवार शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने देश के वीर सपूत व परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद को पुष्पांजलि अर्पित की गई। स्मारक पर उनकी मजार पर चादर चढ़ाई गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

सभा में मौजूद जवानों ने सैन्य परंपरा अनुसार अपने हथियार उलटकर वीर सपूत को अंतिम सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शहीद हमीद के अद्वितीय साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उल्लेखनीय है कि 1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद अब्दुल हमीद ने अद्वितीय वीरता का परिचय देते हुए दुश्मन के कई टैंकों को ध्वस्त किया था। उनकी इसी बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया था।
About Author
You may also like
-
अपने प्रधानमंत्री को जानें : नरेंद्र मोदी का जीवन, संघर्ष और नेतृत्व
-
राजस्थान की धरती पर औद्योगिक क्रांति की दस्तक : वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल का आर्थिक विज़न
-
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन : ईसा मसीह की आत्मा के सबसे सच्चे वारिस”
-
“जेडी वेंस भारत में : एक संभावित अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार की सांस्कृतिक और रणनीतिक यात्रा”
-
“भ्रष्टाचार का जाल : इंजीनियर अशोक कुमार जांगिड़ केस”