उदयपुर। पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मण्डल पर यात्री सुविधाओं की बढोतरी के क्रम में तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगीः-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
- गाडी संख्या 22902, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 20.12.23, 22.12.23, 24.12.23 को उदयपुर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग चित्तौडगढ-रतलाम- वडोदरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया उदयपुर-हिम्मतनगर- असारवा-अहमदाबाद होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 19.12.23, 21.12.23 व 23.12.23 को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वडोदरा- रतलाम-चित्तौडगढ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-असारवा-हिम्मतनगर- उदयपुर होकर संचालित होगी।
नोटः- मार्ग परिवर्तन के कारण उपरोक्त दोनों रेलसेवाएं उक्त अवधि में राणाप्रताप नगर, मावली, फतेहनगर, चित्तौडगढ, निम्बाहेड़ा, नीमच, मंदसौर, जावरा, रतलाम एवं दाहोद स्टेशनों पर नहीं जायेगी।
- गाडी संख्या 19667, उदयपुर-मैसूरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.12.23 को उदयपुर से रवाना होगी वह निर्धारित मार्ग चित्तौडगढ-रतलाम-वडोदरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हिम्मतनगर-असारवा-अहमदाबाद-वडोदरा होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 21.12.23 को मैसूरू से रवाना होगी वह निर्धारित मार्ग वडोदरा-रतलाम-चित्तौडगढ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-अहमदाबाद-असारवा-हिम्मनगर होकर संचालित होगी।
नोटः- मार्ग परिवर्तन के कारण उपरोक्त दोनों रेलसेवाएं उक्त अवधि में चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर एवं रतलाम स्टेशनों पर नहीं जायेगी।
- गाडी संख्या 12996, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 19.12.23, 21.12.23 व 23.12.23 को अजमेर से रवाना होगी वह निर्धारित मार्ग चित्तौडगढ-रतलाम-वडोदरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-पालनपुर- अहमदाबाद- वडोदरा होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 12995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 20.12.23, 22.12.23 व 24.12.23 को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होगी वह निर्धारित मार्ग वडोदरा-रतलाम-चित्तौडगढ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित होगी।
नोटः- मार्ग परिवर्तन के कारण उपरोक्त दोनों रेलसेवाएं उक्त अवधि में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, निम्बाहेड़ा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद एवं गोदरा स्टेशनों पर नहीं जायेगी।
- गाडी संख्या 82654, जयपुर-यषवन्तपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 23.12.23 को जयपुर से रवाना होगी वह निर्धारित मार्ग चित्तौडगढ-रतलाम-वडोदरा के स्थान परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 82653, यशवन्तपुर -जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 21.12.23 को यशवन्तपुर से रवाना होगी वह निर्धारित मार्ग वडोदरा-रतलाम-चित्तौडगढ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित होगी।
नोटः- मार्ग परिवर्तन के कारण उपरोक्त दोनों रेलसेवाएं उक्त अवधि में भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर एवं रतलाम स्टेशनों पर नहीं जायेगी।
About Author
You may also like
-
पुलिस थाना प्रतापनगर की बड़ी कार्रवाई : जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात बदमाश गिरफ्तार, किडनैपिंग की योजना भी नाकाम
-
सिर्फ़ एक बेटी नहीं गई, शहर के दिल में खालीपन भर गया
-
उदयपुर की प्रशासनिक व समसामयिक खबरें यहां पढ़ें
-
उदयपुर के प्रभारी मंत्री मीणा ने ली समीक्षा बैठक : शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
-
एमजी कॉलेज में दो दिवसीय मीरा भजन कार्यशाला का शुभारंभ