जोधपुर। डीएसटी व थाना डांगियावास पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी के विभिन्न प्रकारों में वांछित 25 हजार के इनामी सुरेश बिश्नोई पुत्र बगडाराम (25) निवासी बावरला थाना डांगियावास को गिरफ्तार बरामद किए हैं।
डीसीपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि बुधवार को डीएसटी पूर्व टीम को सूचना मिली कि मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त इनामी अपराधी सुरेश बिश्नोई अपने घर आ रहा है। सूचना पर एसीपी पूर्व के सुपरविजन व डीएसटी प्रभारी कन्हैया लाल के नेतृत्व में बनाड़ थाना पुलिस की टीम के साथ संयुक्त रूप से दबिश दी तो आरोपो खेतों में भागने लगा। जिसे पकड़ कर एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
डीसीपी दुहन ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। आरोपी जोधपुर शहर ब्यावर, बारां में फायरिंग, मादक पदार्थ तस्करी और अवैध हथियार सप्लाई जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है और लगातार अपने ठिकाने बदलते रहता है। फिलहाल आरोपी से इसके अन्य साथियों और हथियार व मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
————
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
गोगुंदा पुलिस की कार्रवाई : 1 किलो 688 ग्राम गांजा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
-
ठाणे में लुटेरों की टोली का पर्दाफाश : सोने की चेन और मोबाइल लूट के माहिर चार बदमाश गिरफ्तार
-
“रेलवे प्लेटफॉर्म्स का शिकारी : हरियाणा का सीरियल किलर”
-
चचेरी बहनों का सुसाइड : साजिश और सोशल मीडिया का जाल