जयपुर। प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों व सवारी की होने वाली मृत्यु में कमी लाने हेतु शनिवार को बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध एक दिवसीय सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।
अतिरिक्त महानिदेशक यातायात श्री वी.के. सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संभावित दुर्घटना संभाव्य स्थलों को चिह्नित कर विभिन्न एजेसियों के साथ दुपहिया वाहन चालकों एवं सवारी की समन्वय स्थापित कर उनमें तकनीकी सुधार भी निरन्तर करवाये जा रहे हैं।
श्री सिंह ने बताया कि ओवरस्पीडिंग के मई माह में 34 हजार 988 चालान सहित इस वर्ष कुल 58 हजार 580 चालान किये जा चुके हैं। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए शनिवार 13 मई को भी यह सघन अभियान संभालित कर बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी थी।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में आदिवासी समुदाय का विरोध प्रदर्शन : भाजपा नेता पर भड़काऊ बयान का आरोप, उदयपुर सांसद कटघरे में
-
रेलवे बोर्ड के सदस्य ने किया उदयपुर स्टेशन का निरीक्षण, इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों पर जताई संतुष्टि
-
सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की वाकपीठ : बात शैक्षिक संस्कृति विकसित करने की तो हुई, स्कूली छात्रों के हाथों में चाकू, धमकी, झगड़ों पर क्या चर्चा हुई…मौजूदा मौजू तो यही है?
-
राज्य की प्रमुख हेडलाइंस : बाड़मेर में मिग-29 क्रैश, धमाके के साथ आग लगी, हादसे से पहले पायलट सुरक्षित निकले
-
स्टेट न्यूज : कहीं बस पर पथराव तो कहीं एक्सीडेंट, राजसमंद में मर्डर