जयपुर। प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों व सवारी की होने वाली मृत्यु में कमी लाने हेतु शनिवार को बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध एक दिवसीय सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।
अतिरिक्त महानिदेशक यातायात श्री वी.के. सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संभावित दुर्घटना संभाव्य स्थलों को चिह्नित कर विभिन्न एजेसियों के साथ दुपहिया वाहन चालकों एवं सवारी की समन्वय स्थापित कर उनमें तकनीकी सुधार भी निरन्तर करवाये जा रहे हैं।
श्री सिंह ने बताया कि ओवरस्पीडिंग के मई माह में 34 हजार 988 चालान सहित इस वर्ष कुल 58 हजार 580 चालान किये जा चुके हैं। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए शनिवार 13 मई को भी यह सघन अभियान संभालित कर बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी थी।
About Author
You may also like
-
IAS की तबादला सूची यहां देखें…उदयपुर निगम कमिश्नर बदले, नए अभिषेक खन्ना
-
राजस्थान में मानसून ने समय से 7 दिन पूर्व दी दस्तक
-
लखनऊ में बड़े मंगल पर वसुंधरा फाउंडेशन का 28वां भंडारा, सुंदरकांड पाठ : समाजसेवा, सामूहिकता और कृतज्ञता का अनूठा संगम बना आयोजन
-
सुन्नी दावते इस्लामी के इज्तेमा में उमड़े अकीदतमंद : देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआ के लिए उठे हाथ
-
अहमदाबाद विमान हादसा : ज़िंदगी की वो उड़ान… जो कभी लौटकर न आ सकी