अलवर/जयपुर। पूर्व सीएम श्रीमती वसुन्धरा वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार आयेगी और फिर से विकास होगा।

रुके हुए विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।उन्होंने कहा कि संकट के समय भगवान हर स्तर पर भक्तों की मदद करते है।जैसे भगवान श्री कृष्ण ने सेन महाराज का रूप धारण कर उनकी की। भगवान कि भक्ति कभी व्यर्थ नहीं जाती।भगवान के घर देर हो पर अंधेर नहीं होती।

श्रीमती राजे अलवर ज़िले की बलदेवगढ़ पंचायत के बरवा डूँगरी गाँव स्थित नारायणी माता मंदिर में सेन समाज द्वारा आयोजित पदयात्रा समापन समारोह में बोल रही थी।कार्यक्रम में अलवर विधायक संजय शर्मा भी उपस्थित थे।जयपुर से अलवर जाते समय श्रीमती राजे का जगह-जगह स्वागत हुआ।

उन्होंने कहा कि भगवान इंसान बनाता है,लेकिन उसे सुंदर इंसान सेन समाज ही बनाता है।
पूर्व सीएम ने कहा कि धर्म आधारित व्यक्ति के जीवन में संघर्ष रहता है,पर जीत उसी की होती है।क्योंकि वह सबको साथ लेकर चलता है।सम्पूर्ण समाज को अपना परिवार मानता है।सेन महाराज में ऐसे ही गुण थे।
श्रीमती राजे ने कहा कि ऐसे सैन महाराज की ज्योति लेकर हज़ारों भक्त जन पदयात्रा करते हुए यहाँ पहुँचे है।इस पद यात्रा में राजस्थान से ही नहीं आस-पास के प्रदेशों से भी लोग आये हैं।मध्यप्रदेश,गुजरात,यूपी, उत्तराखंड,हिमाचल,जम्मू कश्मीर जैसे प्रांतों से लोग यहाँ दर्शन करने आते हैं।
About Author
You may also like
-
“मनोज कुमार को उदयपुर की खास श्रद्धांजलि : ‘यादगार’ के उस गीत ने आज भी जिंदा रखी समाज की आत्मा”
-
गहलोत पहुंचे गिरिजा व्यास के परिजनों से मिलने: अहमदाबाद में लिया स्वास्थ्य का हाल, डॉक्टरों से भी की बातचीत
-
मनोज कुमार नहीं रहे: सिनेमा के ‘भारत कुमार’ ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर