Photo : kamal kumawat
लसाड़िया/उदयपुर। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि अब वक्त आ गया है 2003 और 2013 को दोहराने का,पर हाथ पर हाथ धर कर बैठे रहने से काम नहीं चलेगा। कांग्रेस को परास्त करने के लिए हमें मोदी जी की उपलब्धियां,हमारी पिछली भाजपा सरकार के काम, कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम और हमारी एकजुटता जो हमारे असली हथियार हैं, उनके माध्यम से लड़ाई लड़नी होगी तब ही हमें विजय मिलेगी। घर बैठे गंगा नहीं आयेगी।कई बार ख़रगोश सोया रह जाता है और कछुआ आगे निकल जाता है, इसलिए सब कार्यकर्ता भागीरथ बन कर दुष्टों की इस सरकार को भगाने में जुट जाओ।फिर से कमल खिलाओ।वे लसाड़िया में पूर्व विधायक स्व.गौत्तम लाल मीणा की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि अगर पूरे देश में सबसे अधिक अगर कहीं भ्रष्टाचार है,तो वह राजस्थान में है।महिला अत्याचार,दलित अत्याचार, दुष्कर्म, गैंगवार, गैंगरेप, लूट हत्या भी राजस्थान में सर्वाधिक है। सरकार की शह पर धर्म परिवर्तन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जब जहाज़ डूबने लगता है,तो सब उसे छोड़ कर भागने लगते हैं। अफ़रा तफ़री मच जाती है। यही हाल गहलोत सरकार का है।पहली बार विपक्ष के साथ-साथ सरकार के विधायकों ने भी सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। इसलिए इस सरकार को डूबने से अब कोई नहीं बचा सकता।
पूर्व सीएम ने कहा गहलोत सरकार ने दूसरे कई दिवंगत विधायकों की तरह यहाँ के महाविद्यालय का नाम गौतम जी के नाम से नहीं किया,क्योंकि वे आदिवासी थे। जबकि गौत्तम जी का निधन कोरोना में जनसेवा करते हुए हुआ था।
कांग्रेस ने उप चुनाव के समय मूंगाणा में तहसील और पंचायत समिति की घोषणा की थी,जो आज तक पूरी नहीं हुई। कृषि मंडी नहीं खुली।युवा पेपरलीक के कारण बेरोग़ार हो गए है और गुजरात की तरफ़ पलायन कर रहे हैं। कांग्रेस का किसानो का 10 में क़र्ज़ा माफ़ करने का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ।
About Author
You may also like
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध
-
उदयपुर में ट्रैम्पोलिन पार्क : सुरक्षा में लापरवाही या मनोरंजन का खतरा?