भरतपुर । कुलदीप जघीना हत्याकांड में भरतपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को जिला स्पेशल टीम ने धौलपुर जिले में महिला का वेश धरकर रह रहे हत्या के आरोपी राहुल उर्फ भोला पुत्र जगदीश जाट निवासी ऊंचा नगला थाना चिकसाना को गिरफ्तार किया है।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 12 जुलाई को आमोली टोल पर कुछ बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर कुलदीप जघीना की हत्या कर दी थी।
इस मामले में फरार चल रहे बदमाश राहुल उर्फ भोला जाट के ऊपर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेषाअधिकारी आईपीएस बृजेश ज्योति, एडिशनल एसपी भूपेंद्र शर्मा के सुपरविजन ने टीम गठित की गई है।
एसपी कच्छावा ने बताया कि गठित टीम द्वारा फरार आरोपियों की तलाश में लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। इसी दौरान मुखबिर सूचना और साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आगरा-धौलपुर हाईवे पर स्थित हिनौता चौकी के पास किसी साधन के इंतजार में खड़े आरोपी राहुल को पुलिस ने पकड़ लिया।
महिला का धारण किया आरोपी राहुल जाट खुद को छुपाते हुए खड़ा था और किसी साधन से कहीं भागने की तैयारी में था। जिसे डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा धौलपुर से डिटेन कर थाना हैलेना पुलिस को सौंपा गया। आरोपी से वारदात में शामिल अन्य आरोपी, हथियार, उपयोग में लिए गए संसाधनों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर कोर्ट कैंपस में उत्सव जैसा माहौल : बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ी टक्कर, देर शाम आएगा परिणाम
-
देश और पड़ोसी देश की प्रमुख खबरें : उमर खालिद को अंतरिम जमानत, बहराइच हिंसा में एक को फांसी की सजा, पाक में इमरान के करीबी को भी सजा
-
फिल्म धुरंधर और असल जिंदगी के रहमान डकैत—सिनेमा और सच के बीच की खतरनाक रेखा
-
अगर आपने संसद में राहुल और अमित शाह का टकराव नहीं देखा तो यहां पढ़िए…
-
प्रेमिका के लिए पत्नी की मर्डर : कोर्ट ने आरोपी पति को सुनाई सजा-ए-मौत