जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल वैसे तो महिलाओं के हॉस्टल और बालिका सैनिक स्कूलों पर चर्चा के लिए था, लेकिन यह बहस इंदिरा गांधी की पारिवारिक पहचान पर जाकर उलझ गई। मंत्री ने कांग्रेसियों की “दादी” का जिक्र क्या कर दिया, पूरा सदन जैसे भावनाओं के बवंडर में फंस गया।
प्रश्नकाल : उत्तर की जगह उत्तेजना
वैसे तो सवाल अजमेर की विधायक अनीता भदेल का था, जिसे दीप्ति माहेश्वरी ने उठाया, लेकिन जवाब देने के नाम पर मंत्री जी कुछ ज़्यादा ही मुखर हो गए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की पूर्ववर्ती योजनाओं पर तंज कसते हुए इंदिरा गांधी को “कांग्रेसियों की दादी” कह दिया। बस, फिर क्या था! कांग्रेसियों को जैसे नया मुद्दा मिल गया। जो सवाल कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल को लेकर था, वह आनन-फानन में परिवारवाद बनाम सम्मान का मुद्दा बन गया।
मुद्दा कौन सा, बहस कहां पहुंची?
कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल, बालिका सैनिक स्कूलों की स्थापना जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा होनी थी, लेकिन मंत्री जी की जुबान फिसली या फिर जानबूझकर चलाई गई, कहना मुश्किल है। हकीकत यह है कि असल सवालों की कुर्बानी हंगामे की वेदी पर चढ़ गई। विपक्ष को मुद्दा मिल गया और सत्ता पक्ष को सदन स्थगित कराने का एक बहाना।
सत्ता और विपक्ष : हंगामे में एकता!
दिलचस्प यह रहा कि जब विपक्ष ने नारेबाजी की, तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी खड़े होकर विरोध जताया। यानी हंगामा सदन की एकमात्र सर्वसम्मत गतिविधि बन गई, जहां सरकार और विपक्ष दोनों सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे थे।
क्या बचा सवाल का जवाब?
अगर कोई इस पूरे हंगामे के बीच असल सवाल का जवाब जानने की कोशिश कर रहा होगा, तो उसे निराशा ही हाथ लगी होगी। मंत्री जी ने बताया कि 30 जिलों में हॉस्टल के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है और 11 जिलों में चिन्हित कर ली गई है। लेकिन मुद्दा यह बना कि “दादी” शब्द किस संदर्भ में आया!
निष्कर्ष: सदन चलता कम, रुकता ज़्यादा
राजस्थान विधानसभा में चर्चा अब नीतियों पर कम और शब्दों के चयन पर ज़्यादा होती दिख रही है। कोई योजना कितनी प्रभावी है, कितने लोगों को लाभ मिलेगा, यह सब गौण हो जाता है, जब बयानबाज़ी और नाराजगी प्राथमिकता बन जाए। मंत्री जी के एक वाक्य ने प्रश्नकाल को स्थगित करा दिया, विपक्ष को नया मुद्दा थमा दिया और जनता को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर उनके प्रतिनिधि बहस कर रहे हैं या बहस से भाग रहे हैं?
About Author
You may also like
-
करोड़ों का खेल : सरकारी कुर्सी से काली कमाई तक
-
सहकारिता विभाग की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित : किसानों को दिया जाएगा 25 हजार करोड़ रुपये का अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋण
-
बिजली मित्र मोबाइल एप : डिजिटल इंडिया मिशन की मंशा का साकार रूप
-
उदयपुर में बड़ा क्रैकडाउन : वाहन चोर गिरोह पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, सेक्टर 14 से चोरी हुई स्कॉर्पियो बरामद, कुख्यात चोर गिरफ्तार
-
एयरगन की सफाई के दौरान चली गोली, जिंदगी की डोर टूट गई