
-बारह दिवसीय शिविर का समारोपूर्वक समापन
जयपुर। सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की ओर से 12 दिवसीय तैबा समर क्लासेस का आयोजन किया गया। जिसमें बालक-बालिकाओं को सुन्नतों आदाब, नमाज के फराइज, शराईत, नमाज का प्रेक्टिकल तरीका, वुजु का तरीका, अकाईद, कुरआन शरीफ को तरतीब से पढऩा इत्यादि सिखाया गया। शिविर का समापन समारोह यहां पहाड़गंज स्थित हीरा इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। इस मौके पर इस्लामी विद्वान मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी ने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों को आला तालीम हासिल करवाने पर बल दिया। वहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं को तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा की ओर अग्रसर रहने का आह्वान किया।
वहीं सुन्नी दावते इस्लामी की ओर से फर्स्ट, सैकंड व थर्ड प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन मुफ्ती-ए-शहर जयपुर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार सा. की सरपरस्ती और आले रसूल मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी सा. की निगरानी में रखा गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के औलमा हजरात मौलाना कारी एहतराम आलम अजीजी, हजरत मौलाना कारी जाहिद नूरी, हजरत मौलाना कारी मोईनुद्दीन, कारी मोहम्मद शकील अशरफी, मुफ्ती इरफान, मौलाना जरीफ, हजरत हाफिज अनवार आदि ने बच्चों को इनामात और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
वहीं तैबा क्लास में पढ़ाने वाले मुदर्रीसीन मौलाना आफताब अशरफी, हाफिज सैफ अली, सैय्यद अकील नूरी, हाफिज रियाज, हाफिज इमरान रजा, हसीन नूरी, सूफियान बरकाती, सलमान रजा ने शिरकत की।
यहां लगे शिविर
पहाडग़ंज हिरा इंग्लिश सीनियर सैकेंडरी स्कूल फर्स्ट, हांडीपुरा हिरा इंग्लिश सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैकंड, जामिया आईशा सिद्दीका लिलबनात मोहल्ला महावतान, लूनियावास, हजरत अली मस्जिद नालबंदान, मस्जिद आहंगरान, मस्जिद शैखान, मदरसा इस्लामियात दरगाह कदम रसूल, मदरसा बेहलोल खां काजी का नला में शिविर आयोजित किए गए।
About Author
You may also like
-
MCX Technical Glitch Disrupts Gold and Silver Futures Trading — Latest Updates Here
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
“नौ तपा: शरीर, मौसम और जीवनशैली का संतुलन – डॉ. शोभालाल औदीच्य की आयुर्वेदिक दृष्टि”
-
“योग अनप्लग्ड”: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 में युवाओं को जोड़ने की नई पहल
-
दादी-नानी के नुस्खे: चिलचिलाती गर्मी में राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय