गोली मार वृद्ध की हत्या के मामले में नामजद मुलजिमा घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

जालोर। पारिवारिक रंजिश के चलते रविवार को थाना सरवाना क्षेत्र के विष्णु नगर बावरला आए वृद्ध की गोली मारकर हत्या करने के मामले में नामजद आरोपिया गजरा विश्नोई पत्नी भाखराराम निवासी विष्णु नगर थाना सरवाना को घटना के 24 घंटे के अंदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


एसपी मोनिका सेन ने बताया कि रविवार को थाना सरवाना क्षेत्र के विष्णु नगर बावरला इलाके में सिवाड़ा थाना चितलवाना निवासी भीखाराम विश्नोई किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आया था। पूर्व पारिवारिक रिश्ते की रंजिश को लेकर मुल्जिमो ने आपराधिक षड्यंत्र रच पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी।


एसपी सेन ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी दशरथ सिंह, सीओ मांगीलाल राठौड़ के सुपरविजन और एसएचओ किशनाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर नामजद आरोपिया गजरो विश्नोई को गिरफ्तार किया। बाकी रहे मुल्जिमो की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर संभावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *