उदयपुर। अर्थ ग्रुप पर हाल ही में बॉलीवुड की एक्ट्रेस मधुरिमा तुली बतोर अतिथि आई। मधुरिमा तुली ने प्रेस से बात करते हुए कहा की अर्थ ग्रुप बहुत शानदार कार्य कर रहा है। जो लोग ट्रीटमेंट के लिए मुंबई या मेट्रो सिटी जाते है उनके लिए उदयपुर में ही अर्थ सेंटर पर उच्च क़्वालिटी की सुविधाएं उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि डायग्नोसिस, स्किन तथा फिटनेस का इस प्रकार का सेंटर मैंने पहली बार देखा है और इतने अच्छे सेंटर की शाखाये तो पूरे भारत में होनी चाहिए। साथ ही मधुरिमा तुली ने बताया की उन्हें उदयपुर बहुत अच्छा लगता है और वह प्रसन्न है कि उन्हें अर्थ से जुड़ने का मौका मिला।
यहाँ बहुत साारी झीले तथा फोर्ट्स है और यहाँ का खाना जैसे दाल बाटी उन्हें काफी पसंद है। अर्थ के सीईओ डा अरविंदर सिंह और डायरेक्टर सत्येंद्र पंवार, प्रवीण शर्मा तथा डा दीपा सिंह ने आभार व्यक्त किया।
About Author
You may also like
-
लीला पैलेस उदयपुर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना, निजता भंग करने का मामला, 55 हजार रुपये किराया लौटाने के आदेश
-
उदयपुर में फतहसागर झील की रात की बोटिंग पर सवाल, क्या नियम बदले हैं?
-
उदयपुर में सेनन परिवार की शहनाई : बहन नूपुर की रॉयल वेडिंग के लिए पहुंचीं कृति, साथ दिखे रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर
-
अमेरिका के मिनियापोलिस में ICE एजेंट की गोली से महिला की मौत, कार्रवाई पर उठा विवाद
-
अमेरिका ने रूसी झंडे वाला जहाज़ ज़ब्त किया : नाम बदलकर वेनेज़ुएला से तेल लेने जा रहा था, रूसी पनडुब्बी बचाने से पहले ही कार्रवाई