कोटा। थाना मण्डाना क्षेत्र के मुकुंदरा की तलहटी इलाके में चार दिन पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी राजू भील पुत्र भवाना (35) निवासी हरिपुरा थाना मण्डाना को बापर्दा गिरफ्तार कर लूटी गई रकम व दस्तावेज बरामद किए हैं।
रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि 15 दिसंबर को दिगंबर फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट विजय सिंह द्वारा रिपोर्ट दी गई कि आज वह किश्त की रकम की रिकवरी कर कोटा लौट रहा था। रास्ते में मुकुंदरा की तलहटी में दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट कर किश्त की रकम 86560 व कंपनी के कागजात लूट लिए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की गई।
लूट की घटना के खुलासे के लिए एडिशनल एसपी अरुण माच्या व सीओ गजेंद्र सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ श्यामाराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। कांस्टेबल सुमेर सिंह की सूचना पर मंगलवार को सन्दिग्ध राजू भील को डिटेन कर पूछताछ के बाद जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर लूटी गई रकम व दस्तावेज बरामद किये गए। आरोपो से उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
————–
About Author
You may also like
-
इश्क़ का आख़िरी वार : बस स्टैंड पर संस्कृत टीचर की हत्या
-
गोवर्धनविलास पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमले के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
-
जब अल्फ़ाज़ों ने ओढ़ा श्रृंगार : शायराना उदयपुर की महफ़िल में इश्क़ बोला
-
अंजुमन तालीमुल इस्लाम की नई सुबह : एक सामाजिक, सियासी और तहज़ीबी तज़्ज़िया
-
व्यवसाय, नेटवर्किंग और सशक्तीकरण पर फोकस : महिला उद्यमियों की पहली बैठक