फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट का आरोपी बापर्दा गिरफ्तार, लूटी गई राशि बरामदलूटी गई राशि बरामद

कोटा। थाना मण्डाना क्षेत्र के मुकुंदरा की तलहटी इलाके में चार दिन पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी राजू भील पुत्र भवाना (35) निवासी हरिपुरा थाना मण्डाना को बापर्दा गिरफ्तार कर लूटी गई रकम व दस्तावेज बरामद किए हैं।
रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि 15 दिसंबर को दिगंबर फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट विजय सिंह द्वारा रिपोर्ट दी गई कि आज वह किश्त की रकम की रिकवरी कर कोटा लौट रहा था। रास्ते में मुकुंदरा की तलहटी में दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट कर किश्त की रकम 86560 व कंपनी के कागजात लूट लिए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की गई।
लूट की घटना के खुलासे के लिए एडिशनल एसपी अरुण माच्या व सीओ गजेंद्र सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ श्यामाराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। कांस्टेबल सुमेर सिंह की सूचना पर मंगलवार को सन्दिग्ध राजू भील को डिटेन कर पूछताछ के बाद जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर लूटी गई रकम व दस्तावेज बरामद किये गए। आरोपो से उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
————–

About Author

Leave a Reply