कोटा। थाना मण्डाना क्षेत्र के मुकुंदरा की तलहटी इलाके में चार दिन पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी राजू भील पुत्र भवाना (35) निवासी हरिपुरा थाना मण्डाना को बापर्दा गिरफ्तार कर लूटी गई रकम व दस्तावेज बरामद किए हैं।
रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि 15 दिसंबर को दिगंबर फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट विजय सिंह द्वारा रिपोर्ट दी गई कि आज वह किश्त की रकम की रिकवरी कर कोटा लौट रहा था। रास्ते में मुकुंदरा की तलहटी में दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट कर किश्त की रकम 86560 व कंपनी के कागजात लूट लिए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की गई।
लूट की घटना के खुलासे के लिए एडिशनल एसपी अरुण माच्या व सीओ गजेंद्र सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ श्यामाराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। कांस्टेबल सुमेर सिंह की सूचना पर मंगलवार को सन्दिग्ध राजू भील को डिटेन कर पूछताछ के बाद जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर लूटी गई रकम व दस्तावेज बरामद किये गए। आरोपो से उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
————–
About Author
You may also like
-
हिरणमगरी पुलिस की बड़ी सफलता : 10 साल से फरार 10,000 रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार, दो हत्याओं के मामलों में वांछित था आरोपी
-
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय विवाद: औरंगजेब बयान पर मचा बवाल, सरकार ने गठित की जांच समिति
-
2001 हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अपील स्वीकार की, छोटा राजन की ज़मानत रद्द
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारम्भ- 2 अक्टूबर तक चलेंगे विविध जनकल्याणकारी कार्यक्रम- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिटी पार्क से ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान का किया आगाज
-
CBSE राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में सेंट मेरीज़ की गोराधन सिंह सोलंकी ने रजत पदक जीतकर उदयपुर का मान बढ़ाया