अजमेर। जीआरपी थाना पुलिस की टीम ने प्लेटफार्म पर खड़े दो सन्दिग्ध युवकों को अवैध हथियार तीन पिस्टल व पांच मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजविंदर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह (30) एवं जगमीर सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह (23) पंजाब के तरणतारण जिले में थाना चोला साहेब के रहने वाले हैं।
जीआरपी अजमेर एसपी पूजा अवाना ने बताया कि 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की तस्करी व संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए एडिशनल एसपी श्रीमती योगिता मीणा व डीएसपी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है।
एसएचओ पुष्पा कसोटिया के निर्देशन में हेड कांस्टेबल संजय कुमार मय टीम को अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर खड़े दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर डिटेन् कर तलाशी ली तो राजविंदर सिंह नाम के युवक के पास से दो देशी पिस्टल व एक मैगजीन और जगमीर सिंह के पास से एक देशी पिस्टल व तीन मैगजीन मिली। इस पर आर्म्स एक्ट के तहत दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों को मंगलवार को रेलवे कोर्ट अजमेर में पेश किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल संजय कुमार, दिनेश महावर, देवेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल मानसिंह, सुमेर चंद व भंवरलाल शामिल थे।
About Author
You may also like
-
लीला पैलेस उदयपुर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना, निजता भंग करने का मामला, 55 हजार रुपये किराया लौटाने के आदेश
-
उदयपुर में फतहसागर झील की रात की बोटिंग पर सवाल, क्या नियम बदले हैं?
-
उदयपुर में सेनन परिवार की शहनाई : बहन नूपुर की रॉयल वेडिंग के लिए पहुंचीं कृति, साथ दिखे रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर
-
अमेरिका के मिनियापोलिस में ICE एजेंट की गोली से महिला की मौत, कार्रवाई पर उठा विवाद
-
अमेरिका ने रूसी झंडे वाला जहाज़ ज़ब्त किया : नाम बदलकर वेनेज़ुएला से तेल लेने जा रहा था, रूसी पनडुब्बी बचाने से पहले ही कार्रवाई