दौसा। जिले की थाना मण्डावर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर नाबालिक लड़की के अपहरण की घटना का महज 12 घंटे में खुलासा कर दिया। सघन तलाशी अभियान व इनपुट के आधार पर नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर लिया गया है। अपह्रत व आरोपियों की तलाश में पुलिस ने रात को पहाड़ियों में जंगलों में 8-10 किलोमीटर का सर्च ऑपरेशन चलाया था।
एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि गुरुवार रात को नाबालिग के दादाजी ने अपनी पोती के अपहरण की घटना की रिपोर्ट थाना मण्डावर में दी थी। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल व सीओ महवा प्रेम बहादुर निर्भय के सुपरविजन एवं एसएचओ महवा जितेंद्र सिंह व एसएचओ मण्डावर सचिन शर्मा के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई।
एसपी राणा ने बताया कि नाबालिग लड़की व सन्दिग्ध आरोपी के फोटो उनके परिजनों से प्राप्त कर सभी व्हाट्सएप ग्रुप, पीसीआर, सोशल मीडिया आदि पर भिजवाए गए। साथ ही जीआरपी, एसएचओ भरतपुर, आरपीएफ एसएचओ आगरा कैंट, ईदगाह, सरसैना आदि स्थानों पर भी फोटो व सूचना शेयर की गई।
गठित की गई पहली टीम को कस्बा मंडावर, खेड़ली, महवा, मेहंदीपुर बालाजी, मानपुर, दौसा व अन्य स्थानों पर होटलों, ढाबों, सराय, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में तलाश और दूसरी टीम को भरतपुर, आगरा उत्तर प्रदेश आदि स्थानों पर तलाश के लिए रवाना किया गया। साइबर टीम दौसा ने परंपरागत व तकनीकी माध्यम से नाबालिग की तलाश में सहयोग किया।
सीओ महवा मय टीम, एसएचओ महवा व एसएचओ मण्डावर के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा मण्डावर गांव स्थित पहाड़ी व जंगल में 8-10 किलोमीटर तक रात में सर्च अभियान चला महज 12 घंटे में अपह्रत नाबालिग को दस्तयाब कर लिया।
एसपी राणा ने बताया कि घटना को लेकर दो समुदायों के मध्य संभावित विवाद पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई रही है। घटना के आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।
About Author
You may also like
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?