पोरबंदर। गुजरात पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने तटीय शहर पोरबंदर में आतंकवादी समूह के एक मॉड्यूल को नष्ट करने के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों में सूरत की सुमेरा नाम की एक महिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आईएस मॉड्यूल से जुड़ा एक अन्य व्यक्ति फिलहाल फरार है।
पुलिस के अनुसार, ये संदिग्ध आईएस मॉड्यूल के सक्रिय सदस्य है और फरार होने व आतंकी समूह में शामिल होने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने कहा कि पिछले एक साल से वे नियमित रूप से अपने पाकिस्तानी आकाओं के साथ संपर्क में बने थे।
डीआईजी दीपन भद्रन और एसपी सुनील जोशी के नेतृत्व में शुक्रवार को आईएस मॉड्यूल पर कार्रवाई शुरू हुई।
गौरतलब है कि 2017 में, गुजरात एटीएस ने दो संदिग्ध आईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जो राज्य भर में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर बमबारी की तैयारी कर रहे थे।
About Author
You may also like
-
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन : उदयपुर में पहली बार आयोजित होगा “क्रिकेट महाकुंभ” — 24 मई से 31 मई तक चलेगा रोमांचकारी रात्रिकालीन मुकाबला
-
फतहसागर झील में टला बड़ा हादसा : सुझबूझ और धैर्य ने बचाई कई ज़िंदगियां
-
हिन्दुस्तान जिंक का डिजिटल ट्रांज़िशन : वैश्विक मेटल ट्रेडिंग में भारत का सशक्त कदम
-
सीटीएई के छात्रों ने प्रस्तुत किए अत्याधुनिक प्रोजेक्ट्स, तकनीकी कौशल का दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
-
सक्का बिरादरी उदयपुर में नई कमेटी का इंतेख़ाब, समाज की तरक़्क़ी के लिए तजवीज़ें पेश