उदयपुर/अजमेर।
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के जयपुर-मदार रेलखण्ड के मध्य स्थित किशनगढ-गहलोता-सखुन स्टेशनों के मध्य तकनीकि कार्य हेतु दिनांक 02.03.24 व 03.03.24 को ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी :-
रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा दिनांक 03.03.24 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.- जयपुर रेलसेवा दिनांक 03.03.24 को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो 02.03.24 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा दिनांक 03.03.24 को अजमेर के स्थान पर जयपुर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 03.03.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 03.03.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 03.03.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 03.03.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो 03.03.24 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा 03.03.24 को अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19618, रेवाडी-मदार रेलसेवा 03.03.24 को रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-मदार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 03.03.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग अजमेर-जयपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा- नागदा- रतलाम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं.-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 03.03.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 19408, वाराणसी-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी। रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा जो दिनांक 03.03.24 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 20 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 03.03.24 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 03.03.24 को चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में फुलेरा-नरेना के मध्य 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 02.03.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मदार-गेगल आखरी के मध्य 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप