जयपुर/उदयपुर। उदयपुर जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार को नाकाबंदी में अहमदाबाद की ओर से आ रही एक कार में सवार दो अभियुक्तों को डिटेन कर 40 लाख रुपए कीमत के सोने के बिस्किट जब्त किए हैं। डिटेन किये गये आरोपी मगन पुत्र अमरा थाना क्षेत्र के कटेवडी एवं राहुल पुत्र नाथू लाल गांव छाणी निवासी है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ राजीव राहर के सुपरविजन में एसएचओ दिलीप सिंह झाला मय टीम द्वारा गुरुवार को नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद इनोवा कार जो अहमदाबाद से खेरवाड़ा की तरफ आ रही है, उसमें अवैध रूप से सोना लाया जा रहा है। सूचना पर गाड़ी को रुकवा कर चैक किया गया। कार में सवार मगन एवं राहुल के पास मिली निविया क्रीम की डिबिया में सोने के 542 ग्राम के बिस्किट मिले। दोनों व्यक्तियों के पास सोने से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले।
—————-
About Author
You may also like
-
प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट-2 : महिला समृद्धि बैंक ने नेशनल हाउसिंग बैंक से किया एग्रीमेंट, 1.80 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी
-
“महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पेंशनधारियों के साथ भेदभाव : प्रशासन की असंवेदनशीलता पर उठे सवाल”
-
रूप सागर और छोटे तालाबों में अतिक्रमण: न्यायालय की अवमानना और सरकारी निर्देशों का उल्लंघन
-
‘दिलवाले दुल्हनियां दे जायेंगे’ प्रस्तुति ने दर्शकों को गुदगुदाया
-
“उदयपुर में एटीएस और पुलिस का बड़ा ऑपरेशन : मध्यप्रदेश के दो कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार, 9 पिस्टल और जिंदा कारतूसों का जखीरा बरामद”