जयपुर/उदयपुर। उदयपुर जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार को नाकाबंदी में अहमदाबाद की ओर से आ रही एक कार में सवार दो अभियुक्तों को डिटेन कर 40 लाख रुपए कीमत के सोने के बिस्किट जब्त किए हैं। डिटेन किये गये आरोपी मगन पुत्र अमरा थाना क्षेत्र के कटेवडी एवं राहुल पुत्र नाथू लाल गांव छाणी निवासी है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ राजीव राहर के सुपरविजन में एसएचओ दिलीप सिंह झाला मय टीम द्वारा गुरुवार को नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद इनोवा कार जो अहमदाबाद से खेरवाड़ा की तरफ आ रही है, उसमें अवैध रूप से सोना लाया जा रहा है। सूचना पर गाड़ी को रुकवा कर चैक किया गया। कार में सवार मगन एवं राहुल के पास मिली निविया क्रीम की डिबिया में सोने के 542 ग्राम के बिस्किट मिले। दोनों व्यक्तियों के पास सोने से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले।
—————-
About Author
You may also like
-
टी20 विश्व कप 2026 : बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत का दौरा नहीं करेगी, मैचों के लिए श्रीलंका को वैकल्पिक वेन्यू बनाने की अपील
-
भारत के शाही शहर उदयपुर में एक और हाई-प्रोफाइल वेडिंग, सिंगर स्टेबिन बेन और अभिनेत्री नुपूर सेनन 11 जनवरी को विवाह करेंगे
-
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: बिना मतदान 68 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी, बीजेपी के 44 और शिंदे गुट के 22 प्रत्याशी जीते
-
ओसवाल सभा चुनाव में सियासी घमासान : 7 दिन बढ़ी तारीख, एक-दूसरे पर ‘घबराहट’ और ‘धांधली’ के आरोप
-
न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर जोहरान ममदानी ने कुरान पर शपथ लेकर अमेरिका में रचा इतिहास