
उदयपुर। कालिदास संस्कृत अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी-2023 में उदयपुर के ख्यातनाम चित्रकार गणेशलाल गौड़ की कृति गौरीशंकर का अभिनंदन को राष्ट्रीय कालिदास अवार्ड के लिए चुना गया। इससे उदयपुर के सभी कलाधर्मियों में हर्ष की लहर व्याप्त है।
विराटनगर सेक्टर 14 निवासी मिनिएचर आर्टिस्ट गणेशलाल गौड़ बचपन से कला क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। गौड़ ने राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी के लिए भगवान शिव और माता गौरी के अभिनंदन प्रसंग को कैनवास पर उकेरा है। प्रदर्शनी में देश भर से कई कलाकारों ने शिरकत की थी। प्रदर्शनी के हाल ही घोषित परिणामों में गौड़ की कृति गौरीशंकर का अभिनंदन को पुरस्कृत किया गया। गौड़ वर्ष 2015, 2016, 2017, 2018, 2019 एवं 2021 में भी उक्त प्रदर्शनी में अपनी कृतियां प्रदर्शित कर चुके हैं तथा उनकी कलाकृतियों को सराहा भी गया।
नाथद्वारा की पिछवाई कला और मेवाड़ स्कूल ऑफ आर्ट मेंं समान हस्तक्षेप रखने वाले गणेशलाल गौड़ पिछले 32 वर्षां से कला क्षेत्र में समर्पित हैं। उन्होंने गुरू-शिष्य परंपरा के तहत ख्यातनाम चित्रकार उदयपुर के राजाराम शर्मा, बिजोलिया निवासी गोपाल शर्मा, रमेश सोनी व जयपुर के मियाज खान के सान्निध्य में रहकर कला की बारीकियां सीखी। गौड़ कलाग्राम चण्डीगढ, शडंग कला शिविर, मरूधरा कोलकाता में आयोजित पिछवाई वर्कशॉप, बूंदी आर्ट वर्कशॉप, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से आयोजित पिछवाई कैम्प आदि में बतौर कला साधक व कला गुरू के रूप में भाग लेकर अपनी विशिष्ट चित्रकला की छाप छोड़ चुके हैं।
About Author
You may also like
-
महावीर जयंती : उदयपुर में गूंजे भगवान महावीर के जयकारे…यहां पढ़िए रिपोर्ट और देखिए तस्वीरें
-
जीव दया पखवाड़े के तहत महावीर सेवा संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट की पहल : महावीर जयंती पर पशु चिकित्सा शिविर में 453 पशुओं का उपचार
-
बिजली का संकट दूर, अब शीघ्र दौड़े उदयपुर से मुम्बई-अहमदाबाद की सुपरफास्ट रेलगाड़ियां : सिटीजन सोसायटी ने रेल मंत्री से किया आग्रह
-
उदयपुर कलेक्टर ने खेरवाड़ा में ली आशान्वित ब्लॉक की बैठक, अधिकारियों को दिए विकास के लिए सख्त दिशा-निर्देश
-
कर्तव्यनिष्ठा को सलाम : उदयपुर जोन के जांबाज़ अफसरों को मिला राज्य स्तरीय सम्मान