
उदयपुर। रेलवे द्वारा दरगााह हजरत दीवाना शाह उर्स के मेले के अवसर यात्रियों की सुविधा हेतु 06 रेलसेवाओं का दिनांक 12.08.24 से 14.08.24 तक कपासन स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-
- गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 11.08.24 से 13.08.24 तक कपासन स्टेशन पर 04.51 बजे आगमन कर 04.53 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो रेलसेवा दिनांक 12.08.24 से 14.08.24 तक कपासन स्टेशन पर 23.22 बजे आगमन व 23.24 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 13.08.24 को कपासन स्टेशन पर 12.51 बजे आगमन कर 12.53 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक
14.08.24 को कपासन स्टेशन पर 22.42 बजे आगमन व 22.44 बजे प्रस्थान करेगी। - गाडी संख्या 12316, उदयपुर सिटी-कोलकाता रेलसेवा जो दिनांक 12.08.24 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 02.03 बजे आगमन व 02.05 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 11.08.24 को शालीमार से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर 03.58 बजे आगमन व 04.00 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 19615, उदयपुर सिटी-कामाख्या रेलसेवा जो दिनांक 12.08.24 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर 17.18 बजे आगमन व 17.20 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 12981, जयपुर-असारवा रेलसेवा दिनांक 11.08.24 से 13.08.24 तक कपासन स्टेशन पर 01.58 बजे आगमन व 02.00 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12982, असारवा-जयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 11.08.24 से 13.08.24 तक कपासन स्टेशन पर 01.24 बजे आगमन व 01.26 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं के अन्य स्टेशनों पर ठहराव एवं संचालन समय पूर्ववत् रहेंगे।
About Author
You may also like
-
वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन : मैं आपके दर्द के सामने शब्दों को बहुत छोटा पाता हूं
-
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने एफएसएम के नवोन्मेषी मॉडलों पर राज्यों के साथ वर्चुअल संवाद किया
-
प्रधानमंत्री ने भारतीय तटरक्षक पोत ‘समुद्र प्रताप’ की कमीशनिंग को बताया महत्वपूर्ण उपलब्धि
-
राजस्थान में क्षेत्रीय एआई प्रभाव सम्मेलन: भारत के समावेशी और जिम्मेदार एआई दृष्टिकोण को बढ़ावा
-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अहम मुलाकात, राजस्थान की प्रमुख सड़क परियोजनाओं को मिलेगी गति