
यातायात पुलिस की कार्रवाई पर ऑटो चालकों का विरोध: इंटक ने सौंपा ज्ञापन
जगदीश चौक क्षेत्र में विवाद: स्थानीय दुकानदारों के इशारे पर विशेष पास जारी करने का आरोप
उदयपुर। इंडियन ऑटो रिक्शा चालक श्रमिक यूनियन (इंटक) ने आज जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें यातायात पुलिस द्वारा निर्दोष ऑटो रिक्शा चालकों के चालान बनाने और एकतरफा यातायात व्यवस्था पर विरोध जताया गया।
यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद सईद सक्का के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जगदीश चौक क्षेत्र में यातायात पुलिस ने कुछ ऑटो रिक्शा चालकों को विशेष पास जारी किया, जिससे उन्हें वहां खड़ा होने की अनुमति दी गई, जबकि अन्य चालकों को सिटी पैलेस के द्वार तक नहीं जाने दिया गया। स्थानीय दुकानदारों के इशारे पर की गई यह व्यवस्था गलत ठहराई गई है।
यूनियन के उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक शाह “बहादुर” ने बताया कि इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश जी को निर्देशित किया है।
इस ज्ञापन के माध्यम से यूनियन ने यातायात पुलिस की कार्रवाई की निष्पक्ष जांच और उचित समाधान की मांग की है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में 1109 प्लॉट की नई योजना: जानिए किस कैटेगरी में कर सकते हैं आवेदन और कब होगी लॉन्च
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा
-
उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर सम्मान, आयुक्त अभिषेक खन्ना को मिला सम्मान
-
उदयपुर में 70 फीट ऊंचे रावण का भव्य दहन, हनुमानजी ने 100 फीट की लंका जलाई