
यातायात पुलिस की कार्रवाई पर ऑटो चालकों का विरोध: इंटक ने सौंपा ज्ञापन
जगदीश चौक क्षेत्र में विवाद: स्थानीय दुकानदारों के इशारे पर विशेष पास जारी करने का आरोप
उदयपुर। इंडियन ऑटो रिक्शा चालक श्रमिक यूनियन (इंटक) ने आज जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें यातायात पुलिस द्वारा निर्दोष ऑटो रिक्शा चालकों के चालान बनाने और एकतरफा यातायात व्यवस्था पर विरोध जताया गया।
यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद सईद सक्का के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जगदीश चौक क्षेत्र में यातायात पुलिस ने कुछ ऑटो रिक्शा चालकों को विशेष पास जारी किया, जिससे उन्हें वहां खड़ा होने की अनुमति दी गई, जबकि अन्य चालकों को सिटी पैलेस के द्वार तक नहीं जाने दिया गया। स्थानीय दुकानदारों के इशारे पर की गई यह व्यवस्था गलत ठहराई गई है।
यूनियन के उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक शाह “बहादुर” ने बताया कि इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश जी को निर्देशित किया है।
इस ज्ञापन के माध्यम से यूनियन ने यातायात पुलिस की कार्रवाई की निष्पक्ष जांच और उचित समाधान की मांग की है।
About Author
You may also like
-
विधायक ताराचंद जैन की खुली चेतावनी – शहरवासियों की तकलीफ बर्दाश्त नहीं
-
“सिंधी स्वाद की सुगंध : एक विरासत, एक अनुभव”
-
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी : निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ भव्य रूप से आयोजित होगा योग दिवस
-
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन : उदयपुर में पहली बार आयोजित होगा “क्रिकेट महाकुंभ” — 24 मई से 31 मई तक चलेगा रोमांचकारी रात्रिकालीन मुकाबला
-
फतहसागर झील में टला बड़ा हादसा : सुझबूझ और धैर्य ने बचाई कई ज़िंदगियां