
यातायात पुलिस की कार्रवाई पर ऑटो चालकों का विरोध: इंटक ने सौंपा ज्ञापन
जगदीश चौक क्षेत्र में विवाद: स्थानीय दुकानदारों के इशारे पर विशेष पास जारी करने का आरोप
उदयपुर। इंडियन ऑटो रिक्शा चालक श्रमिक यूनियन (इंटक) ने आज जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें यातायात पुलिस द्वारा निर्दोष ऑटो रिक्शा चालकों के चालान बनाने और एकतरफा यातायात व्यवस्था पर विरोध जताया गया।
यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद सईद सक्का के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जगदीश चौक क्षेत्र में यातायात पुलिस ने कुछ ऑटो रिक्शा चालकों को विशेष पास जारी किया, जिससे उन्हें वहां खड़ा होने की अनुमति दी गई, जबकि अन्य चालकों को सिटी पैलेस के द्वार तक नहीं जाने दिया गया। स्थानीय दुकानदारों के इशारे पर की गई यह व्यवस्था गलत ठहराई गई है।
यूनियन के उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक शाह “बहादुर” ने बताया कि इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश जी को निर्देशित किया है।
इस ज्ञापन के माध्यम से यूनियन ने यातायात पुलिस की कार्रवाई की निष्पक्ष जांच और उचित समाधान की मांग की है।
About Author
You may also like
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
उदयपुर में गणगौर महोत्सव : शाही ठाट-बाट के बीच उमड़ा जनसैलाब