उदयपुर। रेलवे द्वारा दरगााह हजरत दीवाना शाह उर्स के मेले के अवसर यात्रियों की सुविधा हेतु 06 रेलसेवाओं का दिनांक 12.08.24 से 14.08.24 तक कपासन स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-
- गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 11.08.24 से 13.08.24 तक कपासन स्टेशन पर 04.51 बजे आगमन कर 04.53 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो रेलसेवा दिनांक 12.08.24 से 14.08.24 तक कपासन स्टेशन पर 23.22 बजे आगमन व 23.24 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 13.08.24 को कपासन स्टेशन पर 12.51 बजे आगमन कर 12.53 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक
14.08.24 को कपासन स्टेशन पर 22.42 बजे आगमन व 22.44 बजे प्रस्थान करेगी। - गाडी संख्या 12316, उदयपुर सिटी-कोलकाता रेलसेवा जो दिनांक 12.08.24 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 02.03 बजे आगमन व 02.05 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 11.08.24 को शालीमार से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर 03.58 बजे आगमन व 04.00 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 19615, उदयपुर सिटी-कामाख्या रेलसेवा जो दिनांक 12.08.24 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर 17.18 बजे आगमन व 17.20 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 12981, जयपुर-असारवा रेलसेवा दिनांक 11.08.24 से 13.08.24 तक कपासन स्टेशन पर 01.58 बजे आगमन व 02.00 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12982, असारवा-जयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 11.08.24 से 13.08.24 तक कपासन स्टेशन पर 01.24 बजे आगमन व 01.26 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं के अन्य स्टेशनों पर ठहराव एवं संचालन समय पूर्ववत् रहेंगे।
About Author
You may also like
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध
-
उदयपुर में ट्रैम्पोलिन पार्क : सुरक्षा में लापरवाही या मनोरंजन का खतरा?