
प्रिंकेश जैन और टीम करेंगे शहीद जवानों को समर्पित अनूठी चढ़ाई
उदयपुर। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, प्रिंकेश जैन अपनी टीम के साथ माउंट एलब्रूस (5642 मीटर) पर भारत का तिरंगा फहराने के लिए तैयार हैं। माउंट एलब्रूस, जो यूरोप और रूस की सबसे ऊँची पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है, को फतह करने का यह मिशन आजादी के अमृत महोत्सव और 78वीं वर्षगांठ के सम्मान में आयोजित किया गया है। इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए, यह मिशन कारगिल के शहीद हुए 527 जवानों को समर्पित किया जाएगा।
प्रिंकेश जैन, जो पहले भी कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं, इस बार अपने साथी चेतन नाकरानी, धानाजी पनाले और कमलेश भक्तानी के साथ इस अद्वितीय उपलब्धि को हासिल करने के लिए जुटे हुए हैं। प्रिंकेश के पूर्व के रिकॉर्ड में चादर ट्रेक, माउंट कनामो, कांग यातसे और कई 6000 से 7000 मीटर की चोटियाँ शामिल हैं।

नेशनल वॉर मेमोरियल, दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में, प्रिंकेश जैन और उनकी टीम को शहीद परिवारों द्वारा सम्मानित किया गया। इस समारोह में शहीद कैप्टन कनिका भारद्वाज की माता, शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश गुलाटी की पत्नी, शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल रिषुभ शर्मा की पत्नी, शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत के पिता, जूली शर्मा, निखिल मतालिया, पंडित अभिषेक गौतम और सेना के कुछ बड़े अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस ऐतिहासिक अभियान का उद्देश्य न केवल शहीदों को सम्मानित करना है, बल्कि देश के युवाओं को प्रेरित करना और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देना भी है।
About Author
You may also like
-
महावीर जयंती : उदयपुर में गूंजे भगवान महावीर के जयकारे…यहां पढ़िए रिपोर्ट और देखिए तस्वीरें
-
जीव दया पखवाड़े के तहत महावीर सेवा संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट की पहल : महावीर जयंती पर पशु चिकित्सा शिविर में 453 पशुओं का उपचार
-
बिजली का संकट दूर, अब शीघ्र दौड़े उदयपुर से मुम्बई-अहमदाबाद की सुपरफास्ट रेलगाड़ियां : सिटीजन सोसायटी ने रेल मंत्री से किया आग्रह
-
उदयपुर कलेक्टर ने खेरवाड़ा में ली आशान्वित ब्लॉक की बैठक, अधिकारियों को दिए विकास के लिए सख्त दिशा-निर्देश
-
कर्तव्यनिष्ठा को सलाम : उदयपुर जोन के जांबाज़ अफसरों को मिला राज्य स्तरीय सम्मान