
उदयपुर। और ये मैदान में धड़कनों का संग्राम, दिव्यांग खिलाड़ियों का जुनून, जज्बे की बेमिसाल कहानियां और चौथे राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला! लेकसिटी का मैदान अपनी पूरी शान में, दर्शक सांसें थामे हुए हैं और हर गेंद, हर रन जैसे इतिहास बना रहा हो।
पहला क्वार्टर फाइनल, राजस्थान बनाम उड़ीसा – मैदान में पहला शॉट, राजस्थान ने किया 117 रन का मजबूत स्कोर खड़ा। उड़ीसा ने भी दिल से कोशिश की, लेकिन 19.3 ओवर में 107 रन पर ही टीम ऑल आउट! इकबाल खान की गेंदबाज़ी ने दिखाया ऐसा जादू, 3 विकेट गिरा कर वो बन गए मैन ऑफ द मैच। राजस्थान की टीम 10 रन से जीती और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की!

दूसरा क्वार्टर फाइनल, गुजरात बनाम कर्नाटक – गुजरात ने दिया 97 रन का आसान टारगेट। लेकिन कर्नाटक की टीम ने आक्रामकता दिखाई, 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल की! शिवाशंकर की 53 रनों की धमाकेदार पारी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बना दिया।
तीसरा क्वार्टर फाइनल, जम्मू बनाम मुम्बई – 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, मुम्बई ने मैदान पर कब्जा जमाया। विक्रांत केनी ने शानदार खेल दिखाया और मैन ऑफ द मैच बने, मुम्बई ने 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया!
और अब चौथा मुकाबला, महाराष्ट्र बनाम वेस्ट बंगाल – महाराष्ट्र ने बनाए 107 रन, लेकिन वेस्ट बंगाल का बल्लेबाजी क्रम बिखर गया। 16 ओवर में 88 रन पर ढेर, महाराष्ट्र ने 19 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। विशाल लहाने की परफॉर्मेंस रही शानदार, प्लेयर ऑफ द मैच बने!

अब सेमीफाइनल का रंगीन मंजर होगा, प्रशंसक तैयार हैं! पहला मुकाबला – राजस्थान बनाम मुम्बई, दूसरा – महाराष्ट्र बनाम कर्नाटक। गुरुवार को मैदान में फिर वही जोश, वही उत्साह। खेल का असली मजा तभी आएगा जब आप वहां होंगे, इन बहादुर खिलाड़ियों के जज़्बे को सलाम करने!
“हर शॉट पर तालियां, हर विकेट पर धड़कनें तेज़ – दिव्यांग खिलाड़ी रच रहे हैं नया इतिहास!”
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली
-
गोवर्धनविलास पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमले के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार