उदयपुर। मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, प्रतापनगर थाना क्षेत्र, 5 फरवरी की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक चौकीदार की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। मृतक का नाम लादु लाल था, जो नवनीत मोटर्स कार शोरूम के पास मृत पाया गया। सिर पर भारी पत्थर से वार किया गया था, और पूरे मामले ने पुलिस को उलझन में डाल दिया था। मगर अब पुलिस ने इस घातक हत्या का पर्दाफाश कर दिया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 6 फरवरी की सुबह जब घटना की सूचना मिली, तो एसएचओ प्रतापनगर, राजेन्द्र सिंह मय टीम के घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक की पहचान बसंती लाल के भाई के रूप में हुई, जो राजसमंद के सोलंकियों का गुड़ा के रहने वाले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की, और घटना की जांच के लिए कई टीमें गठित की गईं।
पुलिस की टीम ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की, और घटनास्थल के आस-पास के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से गोपनीय जानकारी जुटाई। अनुसंधान के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई – आरोपी श्यामलाल और कमलेश भावसार उर्फ अजीत की गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गईं।
पुलिस ने जब इन दोनों से कड़ी पूछताछ की तो घटना का राज खुल गया। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में बीएसएनएल कम्पनी के कॉन्ट्रैक्ट पर फाइबर वायरिंग का काम कर रहे थे। काम के दौरान चौकीदार लादु लाल से टॉर्च मांगने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर श्यामलाल और कमलेश ने पास पड़े पत्थरों से लादु लाल पर हमला किया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
आखिरकार, दो आरोपियों – कमलेश भावसार और श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की आगे की जांच जारी है। इस हत्या ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी एक मामूली कहासुनी भी किस हद तक खौ़फनाक मोड़ ले सकती है।
About Author
You may also like
-
भारत@2026 : सेवा, सुशासन और समृद्धि — भारत की बदलती तस्वीर का प्रतीक
-
उदयपुर संभाग में सियासी टकराव : बाप बनाम बीजेपी की सीधी लड़ाई, कांग्रेस हाशिए पर
-
2026 में सुख-शांति और सफलता चाहते हैं तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर की ऊर्जा होगी सकारात्मक
-
उदयपुर: IT कंपनी मैनेजर से चलती कार में गैंगरेप, तीन आरोपियों को जेल भेजा
-
उन्नाव रेप केस : कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, CJI बोले– जज से भी हो सकती है गलती