नई दिल्ली। दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में शनिवार तड़के एक चार मंज़िला इमारत ढह गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त इमारत में कई लोग मौजूद थे और मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
हादसा रात करीब 2:00 से 2:30 बजे के बीच हुआ। चश्मदीदों के अनुसार, इमारत के नीचे निर्माण कार्य चल रहा था, जो हादसे का कारण बन सकता है। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “मैंने खुद एक लड़की को मलबे से निकालकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया था। उस वक़्त उसकी सांसें चल रही थीं।”
मृतकों में दो युवक शामिल हैं, जिनके बारे में उनके रिश्तेदार ने बताया कि वे उनके भांजे थे।
उत्तर-पूर्वी ज़िले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने जानकारी दी कि बचाव अभियान जारी है और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत दल युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।
प्रशासन की ओर से घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, वहीं स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है।
स्थिति पर नजर रखी जा रही है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
About Author
You may also like
-
“फरारी का इश्क़ – समधन और समधी का रहस्यमयी प्यार”
-
प्रताप की प्रतिमा, परंपरा की प्रतिष्ठा : छत्रपति संभाजीनगर में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण
-
ईको सेंसिटिव जोन में अवैध निर्माण पर यूआईटी की सख्त कार्रवाई, होटल व क्लब को किया गया सील
-
संघ का सिपाही 60 की उम्र में बना दूल्हा : दिलीप घोष की शादी ने मचाई सियासी सरगर्मी
-
हेरिटेज डे पर हिन्दुस्तान जिंक का संदेश : “विरासत को बचाओ, जंग से लड़ो”