जिस्म की मौत कोई मौत होती नहीं।
जिस्म मर जाने से इन्सान नहीं मिट जाते ।।
वे चले गए , पर हमारे दिलों- दिमाग़ पर राज करते रहेंगे।
वो अजमेर यूनिवर्सिटी के कुलपति थे, शिक्षक रहे, किसी राजनेता से उनका व्यक्तित्व कम नहीं था। वो कमजोर से कभी नहीं, हर बार ताकतवरों से टकराए। जी हां हम बात कर रहे हैं स्व. प्रो. विजय श्रीमाली की। 21 जुलाई को उनकी पंचम पुण्यतिथि है। शहर की वो एक ऐसी शख्सियत थे जो आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर राज करते हैं। उदयपुर शहर में उन्हें उनकी यार बाजी के कारण जाना जाता है। परिवार, रिश्तेदार, समाज, दोस्तों को ही नहीं बल्कि अनजान लोगों की भी वो कई बार हद से बाहर जाकर मदद कर देते थे। यही उनकी खासियत थी। जिस किसी ने भी उनकी मदद की हो, उनको वो कभी नहीं भूल पाए।
लाग लपेट से कोसों दूर रहने वाले प्रो. विजय श्रीमाली की पूर्व सभापति युधिष्ठर कुमावत, अनिल सिंघल, कमर इकबाल, पूर्व आईपीएस रहे स्व. फिरोज खान, आईपीएस दिनेश एमएन जैसे लोगों से खूब पटती थी। पूर्व सांसद स्व. भानुकुमार शास्त्री उनके राजनीतिक गुरु थे।
राजनीति में उन्होंने राजनीति ज़रूर की, पर द्वेश नहीं पाला, बल्कि विरोधियों की भी जरूरत पड़ने पर मदद की। संघ विचारधारा से होने के हर समाज और धर्म के लोगों में उनके प्रगाढ़ संबंध थे। वे अद्वितीय संगठन क्षमता के धनी थे। वो पर्यावरण प्रेमी भी थे, लॉ कॉलेज में डीन रहते हुए उन्होंने कैंपस में पेड़ पौधों लगाकर पक्षियों के लिए बगिया तैयार कर दी थी जो आज भी कायम है।
आम जनता की नब्ज पर हाथ रखकर जनता का मिज़ाज भाप लेने के साथ ही प्रो. श्रीमाली प्रशासन तंत्र पर भी नकेल कसने में माहिर थे। वे जानते थे तंत्र को कैसे गुनिये में रखना , इशारे में अपनी भाषा समझा देते थे। किसी की हिम्मत नहीं की इशारा नहीं समझें। जो नहीं समझा, समझो गया।
बहरहाल प्रो. विजय श्रीमाली की पुण्यतिथि पर परिवार, दोस्तों व समाजजनों की ओर से शुक्रवार को कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के पूर्व कुलपति एवं शिक्षाविद प्रो० विजय श्रीमाली के पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर शहर भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रो. श्रीमाली की पुण्यस्मृति में पुष्पांजलि का कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे श्री संस्कार भवन, टाइगर हिल पर रखा गया है। कार्यक्रम में शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र के व्यक्ति भाग लेंगे। संस्कार भवन संस्थान की ओर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया है।
प्रो. विजय श्रीमाली फाउंडेशन की ओर से महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल में रोगियों के परिजनों को सांय 5 बजे से भोजन करवाया जाएगा। दक्षिणमुखी मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। पैतृक गांव पुनावली राजसमंद में स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी कल आयोजित होगा।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?