
ईरान के मिसाइल हमले में इसराइल के बेर्शेबा स्थित सोरोका अस्पताल को नुकसान पहुँचा है। इसराइल ने आरोप लगाया कि ईरान ने नागरिक इलाकों और अस्पताल को सीधे निशाना बनाया। हमले में 32 लोग घायल हुए हैं। इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान को इसकी पूरी क़ीमत चुकानी होगी।
ईरान से लौटे कश्मीरी छात्रों ने उठाई बसों की खराब व्यवस्था की बात

ईरान से सुरक्षित लौटे कश्मीरी छात्रों ने शिकायत की है कि दिल्ली एयरपोर्ट से घर पहुँचाने के लिए जो बसें दी गईं, वे खराब हालत में हैं। उनकी मांग है कि बेहतर बसों की व्यवस्था हो। जम्मू-कश्मीर सीएम ऑफिस ने छात्रों की शिकायत का संज्ञान लिया है और डीलक्स बसें भेजने के निर्देश दिए हैं।
अमेरिका फिर शुरू करेगा स्टूडेंट वीज़ा, सोशल मीडिया जांच अनिवार्य
अमेरिका ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए वीज़ा अपॉइंटमेंट प्रक्रिया दोबारा शुरू करने का ऐलान किया है। नए नियमों के तहत आवेदकों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच के लिए ‘पब्लिक’ रखना होगा। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि इस कदम का मकसद राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 210 मृतकों के डीएनए मैच, 187 शव सौंपे गए

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए 210 लोगों के डीएनए मैच हो चुके हैं। 187 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। बाकी शवों को भी जल्द सौंपा जाएगा। 12 जून को हुए इस हादसे में 241 यात्रियों और 29 अन्य लोगों की मौत हुई थी।
ईरान का सरकारी टीवी ‘हैक’, विरोध भरे संदेश प्रसारित होने का दावा
ईरान के सरकारी टीवी ने दावा किया है कि उसके सैटेलाइट सिग्नल हैक कर लिए गए, जिससे दर्शकों को सरकार विरोधी संदेश दिखाए गए। इन क्लिप्स में 2022 के प्रदर्शन और मृत वरिष्ठ कमांडरों की तस्वीरें भी शामिल थीं। वीडियो का स्रोत अभी स्पष्ट नहीं है।
ट्रंप ने ईरान पर हमले के प्लान को दी मंज़ूरी? अमेरिकी मीडिया का दावा

सीबीएस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर संभावित सैन्य हमले के प्लान को सैद्धांतिक मंज़ूरी दी थी। हालांकि अंतिम फैसला अब तक नहीं लिया गया है। इस बीच इसराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में ‘हर नारी एक शक्ति’ सम्मान समारोह 16 नवंबर को
-
राजसमंद की पैमाइश में रिश्वत का जाल : भू-अभिलेख निरीक्षक 7 लाख लेते ही धर दबोचा गया
-
रुझानों में फिर नीतीश की वापसी : NDA बहुमत की ओर, महागठबंधन पिछड़ा
-
नंद घर : वेदांता की 10,000 रोशनियों से जगमगाता नया भारत
-
सावधान : KYC अपडेट के नाम पर बड़ा साइबर जाल