
हरियाली अमावस्या मेला : दूसरे दिन महिलाओं की धमाल, लहरिया प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र
उदयपुर। उदयपुर में हरियाली अमावस्या (अमावस) मेले के दूसरे दिन शहर की आधी आबादी यानी महिलाओं का जलवा छाया रहा। ऐतिहासिक परंपरा के तहत शुक्रवार को पुरुषों की नो एंट्री वाले दिन महिलाएं पारंपरिक परिधान, रंग-बिरंगी लहरियों और साज-सज्जा के साथ मेले में उमड़ पड़ीं।
फतहसागर से लेकर सहेलियों की बाड़ी तक करीब 5 किलोमीटर की परिधि में सजा मेला महिला ऊर्जा, उत्साह और उमंग का प्रतीक बना रहा। चाट-पकोड़ी, कुल्फी, झूले, श्रृंगार स्टॉल्स और रंगीन कपड़ों की दुकानों ने मेले को जीवंत बना दिया।

लहरिया प्रतियोगिता ने खींचा ध्यान
नगर निगम द्वारा पहली बार महिला सफाईकर्मियों और आम महिलाओं के लिए आयोजित लहरिया प्रतियोगिता खास आकर्षण रही। प्रतियोगिता में 33 महिला सफाई कर्मचारियों सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया। निर्णायकों ने वेषभूषा, आभूषण, और पहनावे की शैली के आधार पर पूजा ताराचंद को प्रथम, पुष्पा धीरज को द्वितीय और अंजना हरीश को तृतीय स्थान प्रदान किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि दो दिवसीय मेले में स्वच्छता के लिए दिन में 92 और रात्रि में 50 अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाए गए। स्वच्छता निरीक्षक सत्यनारायण शर्मा व टीम ने व्यवस्था को संभाला।
सुरक्षा के लिए पुलिस, महिला होमगार्ड्स और सादी वेशभूषा में तैनात सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला। 61 बिछड़े बच्चों को निगम की विशेष टीम ने परिजनों से मिलवाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छाया उत्सव का रंग
मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं ने राजस्थानी व पारंपरिक गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। वहीं, पुलिस बैंड की देशभक्ति व लोकधुनों ने माहौल को उत्सवी बना दिया।
प्रशासन रहा पूरी तरह सतर्क
राजस्व अधिकारी नीतीश भटनागर, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, निरीक्षक मोहित अग्निहोत्री सहित कई अधिकारी मेले की व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से मौजूद रहे।















About Author
You may also like
-
एमबी अस्पताल में मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा को बड़ी सौगात : कलेक्टर नमित मेहता ने दी स्वीकृति, 120 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा अत्याधुनिक पन्नाधाय अस्पताल
-
गांधी ग्राउण्ड बना लापरवाही का शिकार, खिलाड़ियों के लिए बना खतरा
-
आईआईएम उदयपुर में बरेली के छात्र की संदिग्ध मौत: पिता ने लगाया हत्या का आरोप
-
मौज-मस्ती का शौक ले गया सलाखों के पीछे, किराना व मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी का खुलासा
-
बीजेपी नेता एवं पूर्व पार्षद अनिल सिंघल नेपाल में फंसे, भारतीय दूतावास ने कहा– अभी होटल में सुरक्षित रहें