
उदयपुर। पिछले पंद्रह वर्षों से साहित्य और संगीत की सेवा में संलग्न संस्था शायराना उदयपुर परिवार इस माह भी अपने मासिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कर रही है। यह विशेष कार्यक्रम आगामी 27 जुलाई (रविवार) को ऐश्वर्या कॉलेज परिसर में दोपहर 12:15 बजे से प्रारंभ होगा। इस बार समारोह की थीम “भक्ति रस” पर आधारित रहेगी।
संस्था के संस्थापक मनोज गीतांकर ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को विविध रसों पर आधारित स्नेह मिलन का आयोजन करती है। इस बार भक्ति संगीत, भजन, लोकगीत, सूफी गायन, छंद, कविता, दोहे, संगीतमय मुहावरे व लोकोक्तियां जैसी रचनात्मक प्रस्तुतियां होंगी, जिसमें शहर के साथ-साथ राज्यभर के नामी साहित्यकार और संगीतज्ञ भी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल आम जन को साहित्यिक-सांगीतिक आनंद प्रदान करना है, बल्कि प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें सम्मानित करना भी है। समारोह में श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे।
देशभक्ति थीम पर एल्बम की तैयारी
कार्यक्रम प्रभारी उत्पल नरेश सिंह चौहान (+91-78508 99020) ने बताया कि संस्था जल्द ही देशभक्ति विषय पर आधारित एक म्यूज़िकल एल्बम तैयार कर रही है। इसमें चयनित कलाकारों को गायन का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त साहित्य क्षेत्र में श्रेष्ठ रचनाओं का प्रकाशन भी किया जाएगा।
उत्पल नरेश ने आगे बताया कि शायराना उदयपुर परिवार की ओर से जल्द ही एक राज्य स्तरीय साहित्य-संगीत कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को संगीत और साहित्य की बारीकियों का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यशाला नवोदित एवं अनुभवी दोनों प्रकार के कलाकारों के लिए उपयोगी होगी।
जनसरोकार से जुड़ी संस्था
गौरतलब है कि शायराना उदयपुर परिवार बीते डेढ़ दशक से उदयपुर सहित राजस्थान में निःशुल्क साहित्यिक और सांगीतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। यह मंच प्रगतिशील साहित्य, सांस्कृतिक विविधता और भारतीय संगीत परंपरा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
संस्था के मासिक मिलन कार्यक्रमों में अब तक सैकड़ों युवा, वरिष्ठ और नवोदित साहित्यकार व संगीतप्रेमी हिस्सा ले चुके हैं। भक्ति रस से सराबोर आगामी समारोह में उमंग, श्रद्धा और सुरों की समृद्ध छाया का अनुभव किया जा सकेगा।
About Author
You may also like
-
पाकिस्तान ने सलमान खान को ‘आतंकवादी’ घोषित किया, महाराष्ट्र मंत्री बोले—यह हास्यास्पद और शर्मनाक कदम है
-
रेडियो पर प्रधानमंत्री की मन की बात नहीं सुनीं है तो यहां पढ़िए…
-
Udaipur : भमरासिया घाटी में दर्दनाक हादसा — चार मासूमों की डूबने से मौत, एक की तलाश जारी
-
सिटी फीडबैक : पर्यटन सीजन में इस बार पुलिस प्रशासन तारीफ का हकदार, बिना चालान के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार
-
रोजगार मेला: जब युवा सफल होते हैं, तो राष्ट्र सफल होता है – प्रधानमंत्री मोदी