
उदयपुर। उदयपुर जिले में शनिवार तड़के अपराधियों के ठिकानों पर अचानक मची हलचल ने पूरे इलाके को दहला दिया। पुलिस ने अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए गए एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत एक साथ 780 से ज्यादा जगहों पर दबिश दी और देखते ही देखते 324 अपराधी शिकंजे में आ गए।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में की गई। अभियान का नेतृत्व एएसपी उमेश ओझा, गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और अंजना सुखवाल ने किया। इसके लिए विशेष रूप से 115 से अधिक टीमें गठित की गई थीं, जिनमें 510 पुलिस अधिकारी और जवान शामिल रहे।
तड़के हुई धरपकड़, अपराधियों में हड़कंप
शनिवार अलसुबह ही पुलिस दलों ने अलग-अलग इलाकों में एक साथ धावा बोला। अपराधियों को भनक तक नहीं लगी और देखते ही देखते सैकड़ों अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ गए।
• गिरफ्तार आरोपियों में 7 कुख्यात अपराधी ऐसे थे, जो हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और डकैती जैसे संगीन मामलों में वांछित थे।
• 54 स्थायी वारंटी और 23 सामान्य वारंटी भी इस दौरान धर दबोचे गए।
• पुलिस ने 228 लोगों को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया, ताकि वे आगे किसी भी तरह की अशांति फैलाने की स्थिति में न रहें।
नए केस भी दर्ज, हिस्ट्रीशीटरों पर कसा शिकंजा
अभियान के दौरान पुलिस ने सिर्फ पुराने अपराधियों को ही नहीं पकड़ा, बल्कि नई आपराधिक गतिविधियों पर भी नकेल कसी।
• आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत 17 नए मामले दर्ज किए गए और 12 नए अपराधी गिरफ्तार हुए।
• पुलिस ने 32 हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर दबिश देकर पूछताछ की और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी।
“अभियान लगातार जारी रहेगा” – एसपी गोयल
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि यह केवल शुरुआत है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
असर
इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने अपराध जगत में खलबली मचा दी है। आमजन में जहां राहत की सांस है, वहीं अपराधियों में डर का माहौल बन गया है। पुलिस का यह कदम न सिर्फ अपराध नियंत्रण बल्कि जनता के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
About Author
You may also like
-
चित्तौड़गढ़ : एएसआई 9000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
-
बांसवाड़ा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : क्षेत्रीय वन अधिकारी और वनपाल 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
-
न्यू मेवाड़ मित्र मंडल का भव्य गणेश उत्सव – उदयपुर में विराजेंगे “मन्नत वाले राजा”
-
उदयपुर में सिंधी समाज ने जिस छात्र की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया, उस घटना की कहानी यहां पढ़िए
-
फर्जी कॉल सेंटर का काला खेल : उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में अहमदाबाद गिरोह पकड़ा गया