उदयपुर। नेपाल में मचे बवाल के बीच उदयपुर के बीजेपी नेता एवं पूर्व पार्षद अनिल सिंघल अपने परिवार के साथ फंस गए हैं। वे धार्मिक यात्रा पर पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने गए थे। इसी दौरान नेपाल में भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया। राजधानी काठमांडु समेत कई शहरों में हालात बिगड़ गए हैं। सरकारी इमारतों को आग के हवाले किया जा रहा है और अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात इतने गंभीर हैं कि कई राजनीतिक नेताओं को देश छोड़कर जाना पड़ा है।
अनिल सिंघल ने उदयपुर से बातचीत में बताया कि वे और उनका परिवार सुरक्षित हैं, लेकिन जिस इलाके में उनका होटल स्थित है, उसके आसपास भी हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास लगातार संपर्क में है और दूतावास की ओर से फिलहाल सभी भारतीय नागरिकों को होटल में ही सुरक्षित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नेपाल सरकार ने हालात को काबू में करने के लिए एयरपोर्ट और सीमाई रास्तों को बंद कर दिया है। ऐसे में भारत लौटने की योजना बनाए बैठे पर्यटक भी वहीं फंसे हुए हैं। दूतावास सूत्रों के अनुसार, स्थिति सामान्य होते ही सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था की जाएगी। उम्मीद है कि बुधवार तक निकासी अभियान शुरू किया जा सकेगा।
नेपाल में हिंसा का दायरा लगातार बढ़ रहा है और आंदोलनकारी सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं। वहीं, भारत से पहुंचे श्रद्धालु और पर्यटक इस समय केवल सरकारी निर्देशों पर भरोसा कर अपने-अपने ठिकानों पर टिके हुए हैं।
About Author
You may also like
-
कॉमर्स कॉलेज में नई कमान : डॉ. देवेंद्र श्रीमाली बने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभागाध्यक्ष
-
सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति : NDA उम्मीदवार ने 152 वोटों से दर्ज की जीत
-
उदयपुर क्रिकेट संघ के चुनाव : टैलेंट से ज़्यादा राजनीति का खेल
-
35 शिक्षकों का हुआ सम्मान, गुरुजनों के योगदान को किया गया नमन
-
उदयपुर : प्रशासनिक बैठक से लेकर खेल, शिक्षा, जनजागरूकता और राहत निर्णयों तक—8 सितम्बर रहा बहुआयामी गतिविधियों का गवाह