देश की बड़ी खबरें : सुरक्षा से लेकर राजनीति और न्यायपालिका तक अहम घटनाक्रम

नई दिल्ली। देशभर में शुक्रवार को कई अहम घटनाक्रम देखने को मिले। कहीं विमानन क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबर आई तो कहीं सुप्रीम कोर्ट ने जनता के हित में सख्त टिप्पणी की। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में दिखीं और राजनीति के साथ-साथ संवैधानिक पदों पर भी बदलाव चर्चा का विषय बने। आइए विस्तार से जानते हैं देश की बड़ी खबरें—

स्पाइसजेट फ्लाइट का टायर टेकऑफ के दौरान रनवे पर गिरा, पायलट ने दिखाई सूझबूझ

राजस्थान से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट के टेकऑफ के दौरान बड़ा हादसा टल गया। उड़ान भरते ही विमान का एक टायर रनवे पर गिर गया, लेकिन पायलट ने उड़ान रोकने के बजाय पूरी सूझबूझ दिखाई। उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को स्थिति की जानकारी दी और सुरक्षित ढंग से मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई। इस फ्लाइट में 75 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं। यात्रियों ने पायलट की तत्परता और पेशेवर अंदाज की सराहना की। एयरलाइंस और डीजीसीए ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

रक्षा सचिव का बयान: ऑपरेशन सिंदूर सेना के लिए ‘रियलिटी चेक’

रक्षा सचिव ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर ने सेना को एक तरह का ‘रियलिटी चेक’ दिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है, लेकिन बदलते वैश्विक परिदृश्य में और ज्यादा तैयारी की आवश्यकता है। उनका कहना था कि भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना ही होगा। रक्षा सचिव ने इस बात पर भी जोर दिया कि तकनीकी उन्नति और घरेलू उत्पादन ही भविष्य की सुरक्षा का आधार होंगे।

सुप्रीम कोर्ट : पूरे देश को साफ हवा का अधिकार, पटाखों पर पाबंदी हो

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि स्वच्छ हवा सिर्फ दिल्ली-NCR तक सीमित अधिकार नहीं है, बल्कि यह पूरे देश के नागरिकों का हक है। कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि सिर्फ दिल्ली के लिए नीति नहीं बनाई जा सकती, बल्कि देशभर में पटाखों पर पाबंदी पर विचार होना चाहिए। जस्टिसों की बेंच ने कहा कि सरकारों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर और ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य पर असर न पड़े।

हाईकोर्ट में बम की धमकी निकली झूठी, बिहार में भी अलर्ट

दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट में गुरुवार देर रात एक ईमेल आया, जिसमें दोपहर बाद ब्लास्ट की धमकी दी गई थी। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं और अदालत परिसरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। हालांकि जांच में यह धमकी झूठी निकली। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया। पुलिस ने मामले की साइबर जांच शुरू कर दी है और ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश जारी है।

राजनीतिक दलों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन

राजनीतिक दलों में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। भाजपा के एक नेता की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने केंद्र को नोटिस भेजा और चार महीने के भीतर जवाब पेश करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि लोकतंत्र की नींव तभी मजबूत होगी जब राजनीतिक दलों में पारदर्शिता और जवाबदेही होगी। यह मामला आने वाले समय में देश की राजनीति में बड़ा असर डाल सकता है।

सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति

देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने शपथ ली। उनका कार्यकाल सितंबर 2030 तक रहेगा। राधाकृष्णन के चयन के साथ ही मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस बीच, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस्तीफा देने के 53 दिन बाद सार्वजनिक रूप से नजर आए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अब समाजसेवा और लेखन कार्यों पर ध्यान देंगे।

About Author

Leave a Reply