शहरी सेवा शिविर 2025 का तीसरा दिन : सैकड़ों नागरिक हुए लाभान्वित, विधायक मीणा ने बांटे अनुमति पत्र

फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम उदयपुर द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर 2025 के तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे और लाभान्वित हुए। शुक्रवार को वार्ड संख्या 18, 19, 20, 21 और 22 के लिए सेक्टर-14 स्थित सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित किया गया।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि शिविर का उद्देश्य शहरवासियों के निगम से संबंधित कार्यों का त्वरित और सरल निस्तारण करना है। शुक्रवार को आयोजित शिविर में सैकड़ों वार्डवासी पहुंचे और अपने लंबित कार्य पूरे करवाए।


प्री कैंप में बताई समस्याओं का त्वरित समाधान
सेक्टर-14 हवा मंगरी सोसाइटी के पदाधिकारियों ने उपायुक्त दिनेश मंडोवरा का सम्मान करते हुए कहा कि प्री-कैंप में बताई गई समस्याओं का समाधान एक ही दिन में कर दिया गया। इससे स्पष्ट है कि निगम राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सकारात्मक कार्य कर रहा है।
भवन अनुमति से खुश हुए आवेदक
दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी भवन अनुमति प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर अनुमतियाँ जारी की गईं। कम समय में अनुमति प्राप्त कर आवेदकों ने मुख्यमंत्री और निगम प्रशासन का आभार जताया।
154 स्थानों पर जगमगाई रोशनी
शिविर के दौरान शहर में 154 स्थानों पर लंबे समय से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की शिकायतें मिलीं। आयुक्त के निर्देश पर विद्युत शाखा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी स्थानों पर रोशनी बहाल की।
कई समय से अटके कार्य पूरे
तीसरे दिन आयोजित शिविर में कुल 5 पट्टे, 3 भवन अनुमति, 7 नामांतरण प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही 12 फायर एनओसी जारी की गई और 300 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
आज यहां लगेगा शिविर
शनिवार को वार्ड संख्या 23, 24, 25 और 27 हेतु सामुदायिक भवन आवरी माता में शहरी सेवा शिविर आयोजित होगा। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित हों ताकि उनके लंबित कार्य तुरंत पूरे किए जा सकें।
विधायक मीणा ने बांटे अनुमति पत्र
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने शिविर में पहुंचकर नागरिकों को विभिन्न प्रमाण पत्र और अनुमतियाँ वितरित कीं। इस अवसर पर पूर्व सभापति रविंद्र श्रीमाली, समाजसेवी गजपाल सिंह, महेश त्रिवेदी, दीपक बोल्या, अमृतलाल मेनारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply