
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब 5 दिन पूरे कर चुकी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई के आंकड़े उत्साहजनक नहीं हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन केवल 3 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि चौथे दिन की कमाई 7.75 करोड़ रुपये से आधी है। पहले दिन फिल्म ने 9.25 करोड़, दूसरे दिन 5.5 करोड़, तीसरे दिन 7.5 करोड़ और चौथे दिन 7.75 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस तरह, 5 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 33 करोड़ रुपये रही।
फिल्म का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन भी फीका रहा। रिलीज के पहले चार दिनों में दुनियाभर से फिल्म ने सिर्फ 42 करोड़ रुपये कमाए हैं। कथित तौर पर फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये है, ऐसे में इस रफ्तार से कमाई करना बजट पार करना मुश्किल बना रहा है।
फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल भी हैं। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म किस तरह का प्रदर्शन करती है।
About Author
You may also like
-
नए साल की बेहतर शुरुआत के लिए Wirecutter ने सुझाए 7 खास गिफ्ट
-
उदयपुर की प्रमुख खबरें यहां पढ़िए…उद्यम विहार–नांदेश्वर एन्क्लेव योजना के दस्तावेज सत्यापन 28 जनवरी से
-
देश-दुनिया की तीस से ज्यादा खबरें यहां पढ़िए…पंजाब पुलिस ने बीकेआई से जुड़े आतंकी हमले को किया नाकाम, एक गिरफ्तार
-
योनि मुद्रा : थायराइड और PCOD जैसी समस्याओं के लिए रामबाण, आयुष मंत्रालय ने बताए इसके अद्भुत लाभ
-
टॉयलेट में मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल : स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा, बीमारियों का घर बन सकता है शरीर!