हिन्दुस्तान ज़िंक : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और युवा सशक्तिकरण से 10 लाख से अधिक युवाओं को बनाया सशक्त

उदयपुर। भारत की एकमात्र और विश्व की अग्रणी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान ज़िंक पिछले पाँच वर्षों में शिक्षा, कौशल विकास और समावेशी सीख के माध्यम से भविष्य की पीढ़ियों को सशक्त बनाने में एक अग्रणी शक्ति बनकर उभरी है। कंपनी की प्रमुख सामुदायिक पहलों — नंद घर, शिक्षा संबल, ऊँची उड़ान और जीवन तरंग — ने उसके परिचालन क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक बच्चों और युवाओं के जीवन को दिशा दी है, अवसर प्रदान किए हैं और सामाजिक विकास की मजबूत नींव रखी है।

शिक्षा संबल : 140 स्कूलों में मजबूत शैक्षणिक आधार

हिन्दुस्तान ज़िंक हमेशा से शिक्षा को अपने सामाजिक प्रभाव दर्शन का मुख्य स्तंभ मानता आया है। शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत 140 स्कूलों में 35,000+ छात्र लाभान्वित, विज्ञान, गणित व अंग्रेजी में आधारभूत शिक्षा को मजबूत करने पर विशेष ध्यान, पिछले पांच वर्षों में 30,900+ विशेष शिक्षण कक्षाएं, कक्षा 10 बोर्ड परीक्षाओं में 95% छात्र सफल, 66 में से 23 स्कूलों का परिणाम 100%, उदयपुर और पंतनगर में 4 आधुनिक STEM लैब स्थापित, 26 मॉडल स्कूल विकसित, 10 स्कूलों का नवीनीकरण।

ये प्रयास न केवल छात्रों की समझ व प्रदर्शन को बेहतर बनाते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए आवश्यक कौशल भी प्रदान करते हैं।

ऊंची उड़ान : ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंच

ग्रामीण और आदिवासी समुदायों के मेधावी छात्रों के लिए हिन्दुस्तान ज़िंक का ऊंची उड़ान कार्यक्रम उच्च शिक्षा का द्वार खोल रहा है।

अब तक 150 छात्रों का चयन IIT, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में सभी विद्यार्थियों का प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, 32 छात्रों को शीर्ष कंपनियों में नियुक्ति, औसत पैकेज 10 लाख रुपये वार्षिक, अधिकतम 21 लाख रुपये। यह कार्यक्रम गुणवत्ता-आधारित मार्गदर्शन, कैरियर काउंसलिंग और अध्ययन सहयोग के माध्यम से ग्रामीण भारत के युवाओं को बड़े सपने देखने का अवसर देता है।

जीवन तरंग : विशेष बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा

2017 में शुरू हुई जीवन तरंग पहल दिव्यांग बच्चों को शिक्षा, आत्मविश्वास और स्वतंत्रता के अवसर प्रदान कर रही है। 2,600+ विशेष आवश्यकता वाले बच्चे लाभान्वित, भारतीय सांकेतिक भाषा जागरूकता सत्र, मानसिक स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यशालाएं, पूर्व-व्यावसायिक प्रशिक्षण, अजमेर, भीलवाड़ा और उदयपुर में सुदृढ़ समावेशी मॉडल केंद्र, यह पहल सुनिश्चित करती है कि हर बच्चा, चाहे उसकी क्षमता कुछ भी हो, शिक्षा और अवसर तक समान पहुँच पा सके।

नंद घर : प्रारंभिक शिक्षा, पोषण और महिला सशक्तिकरण का मॉडल

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंद घर आधुनिक आंगनवाड़ी मॉडल हैं, जो पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के चार स्तंभों पर आधारित हैं। हिन्दुस्तान ज़िंक के परिचालन क्षेत्रों में लगभग 2000 नंद घर संचालित, डिजिटल लर्निंग, सौर ऊर्जा, सुरक्षित पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं से सुसज्जित, महिलाओं के लिए कौशल विकास के अवसर 3.7 लाख महिलाओं और बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव। ये केंद्र ग्रामीण परिवारों के लिए जीवन बदलने वाले बहुआयामी विकास मॉडल साबित हो रहे हैं।

खेल और युवा विकास : Zinc Football Academy का प्रभाव

हिन्दुस्तान ज़िंक मानता है कि खेल युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। इसी दृष्टिकोण से कंपनी ने राजस्थान के जावर में Zinc Football Academy स्थापित की — प्रदेश की पहली आवासीय फुटबॉल अकादमी।

अब तक 3,250+ युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, अनेक युवा जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन, राजस्थान में उभरती खेल प्रतिभाओं का मजबूत आधार, यह पहल खेलों के माध्यम से समग्र व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक अहम कदम है।

नेतृत्व का संदेश : हिन्दुस्तान ज़िंक के सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा -“हर बच्चे को बिना किसी सीमा के सीखने, बढ़ने और सपने देखने का अवसर मिलना चाहिए। हमारी शिक्षा पहलें केवल कक्षाओं तक सीमित नहीं हैं—वे आत्मविश्वास, जिज्ञासा और क्षमता के निर्माण पर केंद्रित हैं। आइए हम मिलकर युवा मस्तिष्कों को सशक्त करें, जो ज्ञान, कौशल और समावेशन के साथ भारत के भविष्य को आकार देंगे।”

एकीकृत विकास का लक्ष्य : शिक्षा के विभिन्न स्तरों—प्रारंभिक शिक्षा, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा और समावेशी शिक्षा—को एक साथ जोड़कर हिन्दुस्तान ज़िंक बच्चों और युवाओं के लिए परिवर्तनकारी अवसरों की श्रृंखला बना रहा है। कंपनी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चा अपनी पूर्ण क्षमता तक पहुँच सके और समाज की प्रगति में सार्थक योगदान दे सके।

 

About Author

Leave a Reply