{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

उदयपुर पुलिस का एरिया डोमिनेंस ऑपरेशन : अलसुबह 720 से अधिक स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश

331 अपराधी/बदमाश गिरफ्तार, जघन्य अपराधों के 22 वांछित भी दबोचे गएउदयपुर। उदयपुर जिले में अपराधों पर नकेल कसने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए उदयपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार एक विशेष एरिया डोमिनेंस अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य अचानक चैकिंग और दबिश के माध्यम से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर दबाव बनाना था।
एसपी गोयल ने बताया कि अभियान के तहत रविवार अलसुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस अधिकारियों के सुपरविजन में 105 से अधिक टीमों का गठन किया गया। इस मेगा ऑपरेशन में जिले के लगभग 460 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इन टीमों ने जिले भर में 720 से अधिक स्थानों पर एक साथ दबिश दी, जिससे अपराधियों को संभलने का मौका नहीं मिल सका।
इस बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 331 अभियुक्तों/बदमाशों को गिरफ्तार किया।
~ जघन्य अपराधों में वांछित: 22 अभियुक्त (आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, हत्या/हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि)।
~ वारंटी/299 जा.फो. अपराधी: 76 अभियुक्त (स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी और 299 जा.फो. में वांछित)।
~ सामान्य प्रकरणों में वांछित: 09 अभियुक्त।
~ निरोधात्मक कार्यवाही: नए विधिक प्रावधानों के तहत 224 व्यक्ति।
~ माइनर एक्ट कार्यवाही: आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित 17 प्रकरणों में 19 अभियुक्त।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध यह सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अपराध और अपराधियों से संबंधित कोई भी सूचना बेझिझक पुलिस को दें, पुलिस सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखेगी।
—————

About Author

Leave a Reply