आईईपीएफए और सेबी 3 जनवरी को बेंगलुरु में आयोजित करेंगे ‘निवेशक शिविर’, निवेशकों को मिलेगी त्वरित सहायता

नई दिल्ली। निवेशकों को सशक्त बनाने तथा शिकायत निवारण और अप्राप्त लाभांश से जुड़े मामलों को सरल बनाने के उद्देश्य से निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) संयुक्त रूप से 3 जनवरी 2026 को बेंगलुरु में एक ‘निवेशक शिविर’ का आयोजन करेंगे। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।

भारत सरकार के कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन कार्यरत आईईपीएफए द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्देश्य निवेशकों को एक ही स्थान पर आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने अप्राप्त लाभांश, शेयरों और लंबित दावों से जुड़ी समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकें।

शिविर में निवेशकों को

6–7 वर्षों से लंबित अप्राप्त लाभांश और शेयरों की वसूली में सहायता,

मौके पर ही केवाईसी अपडेट और नामांकन सेवाएं,

आईईपीएफए में लंबित दावों से संबंधित त्वरित समाधान
जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह शिविर निवेशकों, कंपनियों और रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंट्स (RTA) के बीच प्रत्यक्ष संवाद को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम स्थल पर विशेष सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे अस्वामिक शेयरों और लाभांश से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निपटारा संभव हो सकेगा।

यह आयोजन आईईपीएफए के देशव्यापी निवेशक जागरूकता अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य वित्तीय साक्षरता को मजबूत करना, पारदर्शिता बढ़ाना और निवेशकों को सुरक्षित व सुलभ वित्तीय व्यवस्था प्रदान करना है।

कार्यक्रम स्थल :
श्री वाई मुनिस्वामप्पा कल्याण मंडप,
17, तुमकुर रोड, गोपाल थिएटर के पास,
डॉ. अंबेडकर नगर, यशवंतपुर, बेंगलुरु।

इच्छुक निवेशक निर्धारित लिंक के माध्यम से शिविर के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया http://www.iepf.gov.in  पर जाएं।

 

IEPFA, SEBI, Investor Camp, Bengaluru, Investor Awareness, Grievance Redressal, Unclaimed Dividend, Unclaimed Shares, KYC Update, Nomination Services, Investor Protection, Financial Literacy, Ministry of Corporate Affairs, Investor Education, RTA, Securities Market, January 3 2026

About Author

Leave a Reply