उदयपुर। राजस्थानी सिनेमा महोत्सव सीजन-2 का आयोजन 23-24 अगस्त को उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल एवं अशोका ग्रीन में होगा। राजस्थान सरकार की द्वारा हाल ही में जारी की गई राजस्थानी फिल्म प्रोत्साहन नीति 2022 को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थानी सिनेमा विकास संघ एवं एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस महोत्सव में राजस्थानी सिनेमा के लीजेन्डस की स्मृति में 20 कैटेगरी में अवार्ड दिये जायेंगे। महोत्सव को लेकर गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई।
राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के संरक्षक विपिन तिवारी ने बताया कि संघ यह समारोह राजस्थानी सिनेमा के उन लोगों को समर्पित है जिन्होने अपना पुरा जीवन राजस्थानी सिनेमा को आगे बढाने में खपा दिया और अभी भी जी-जान से जुटे हुए है। महोत्सव में राजस्थानी सिनेमा के लीजेन्डस की स्मृति में वर्तमान में फिल्मों से जुडे लोगों को सम्मानित किया जाता है ताकि वे उनसे प्रेरणा लेकर और अच्छा सिनेमा बनाएं।
दो दिन होगा महोत्सव
राजस्थानी सिनेमा महोत्सव का दूसरा सीजन दो दिन तक आयोजित किया जायेगा। इसके तहत पहले दिन 23 अगस्त को ज्यूरी द्वारा चुनी गई राजस्थानी फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान राजस्थानी सिनेमा की दिशा और दशा पर भी सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव के दूसरे दिन 24 अगस्त की शाम अशोका गीन उदयपुर में अवार्ड समारोह होगा, जिसमें वेस्ट फिल्म, वेस्ट डाईरेक्टर, वेस्ट हीरो और वेस्ट हीरोईन सहित बीस कैटेगरी में अवार्ड दिये जायेंगे। ये सभी अवार्ड राजस्थानी सिनेमा के लीजेन्डस के नाम पर उनकी स्मृति में दिये जायेंगे। साथ ही मुम्बई और राजस्थानी फिल्मों के दिग्गज सेलिब्रेटी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देगें।
राष्ट्रीय अवार्ड विजेता फिल्म टर्टल एवं सबसे बडे बजट फिल्म
राजस्थानी बाहुबली का होगा सेलिबेशन माल पीवीआर 3 में प्रदर्शन
महोत्सव के सह संयोजक देवयानी कटारा और विकास जोशी ने बताया कि महोत्सव के उद्घाटन सत्र के दौरान सेलिब्रेशन माल के पीवीआर 3 में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म टर्टल और सबसे बडे बजट की फिल्म बाहुबली जो आदिवासी अंचल, हल्दीघाटी उदयपुर में फिल्माई गई है उसका प्रदर्शन होगा साथ ही लालजी कलन्दर और नादानियां जैसी राजस्थानी फिल्मों का प्रीमियर शो भी होगा जिसके लिए आम दर्शक के लिए पास जारी किये जाएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान कत्थक आश्रम की चन्द्रकला चौधरी, तनिष्का श्रीमाली, इशिका, रक्षा शर्मा भी उपस्थित थी।
इनकी स्मृति में दिये जायेंगे अवार्ड-
विपिन तिवारी ने बताया कि राजस्थान सिनेमा महोत्सव में दिए जाने वाले अवार्ड में पं. इन्द्र स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान, बी.के आदर्श स्मृति निर्माता सम्मान, मणिभाई ब्यास स्मृति निर्देशक सम्मान, महिपाल स्मृति नायक सम्मान, जयमाला स्मृति नायिका सम्मान, प्राण सिकन्द स्मृति चिरत्र अभिनेता सम्मान, बी.एम ब्यास स्मृति खलनायक सम्मान, पण्डित शिवराम स्मृति संगीत निर्देशक सम्मान, भरत ब्यास स्मृति गीतकार सम्मान, माणक लाल जालानी स्मृति फिल्म वितरक सम्मान, सूरज दाधीच स्मृति लेखक सम्मान रामराज नाहट स्मृति मीडिया सम्मान, धनराज दाधीच स्मृति उत्कृष्ट ”छाया निर्देशक, अब्दुल सत्तार स्मृति रूप-सज्जाकार सम्मान, सरिता देवी चरित्र अभिनेत्री सम्मान, आई.एम कुन्नू स्मृति उत्कृष्ट संपादन सम्मान, पं. गौरी शंकर स्मृति उत्कृष्ट नृत्य निर्देशक सम्मान, महेन्द्र कपूर स्मृति उत्कृष्ट पार्श्व गायक सम्मान, मुबारक बेगम स्मृति पार्श्व गायिका सम्मान,श्रवण जैन स्मृति एलबम निर्माण सम्मान शामिल है।
About Author
You may also like
-
पान की दुकान पर चोरी : एक सुनी हुई दास्तान
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप