शिक्षा के क्षेत्र में वल्लभ कुल द्वारा जारी सेवा के मनोरथ के लिए मिला सम्मान
उदयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा नाथद्वारा मंदिर के तिलकायत श्री एवं श्रीनाथजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष गो.ति.श्री 108 श्री राकेश जी (श्रीइंद्रदमन जी) महाराज को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान के लिए “विद्या विभूषण अलंकरण“ से सम्मानित किया गया।
राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित 27 वे भामाशाह पुरुस्कार समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में वल्लभ कुल द्वारा किए गए अविस्मरणीय कार्य एवं योगदान के लिए श्री राकेश महाराज को विद्या विभूषण अलंकरण सम्मान से अलंकृत किया। यह पुरुस्कार मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी कल्ला ने भेंट किया।
इस अवसर पर शासन सचिव नवीन जैन, शिक्षा निदेशक डॉ.कानाराम और विशिष्ठ सचिव शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज चित्रा गुप्ता एवं अतिरिक्त सचिव शिक्षा विभाग किशोर कुमार उपस्थित रह। तिलकायत महाराज की और से उनके प्रतिनिधि सुधाकर उपाध्याय अधिकारी श्री कृष्ण भंडार तथा राजेश्वर त्रिपाठी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
राज्य सरकार की और से दिए गए पुरुस्कार के पश्चात् तिलकायत महाराज श्री ने आशीर्वाद स्वरूप यह सन्देश दिया कि गुसांईजी के द्वारा प्रारम्भ परोपकार के कार्य एवं जनसेवा की भावना से शिक्षा ग्रहण कर सभी तिलकायत महानुभावो के द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, बगीचों (उद्यान) निर्माण, गौ सेवा के संरक्षण के लिए गौशाला निर्माण, कुएं तथा तालाबों का निर्माण जैसे पुण्यशाली कार्यो में अपना योगदान दिया गया तथा भविष्य में भी ऐसे पुनीत एवं जन कल्याणकारी विकास कार्यो में तिलकायत परिवार सदैव ही तत्पर रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सेवा का यह मनोरथ ठाकुर जी के कृपा से सतत जारी रहेगा।
ज्ञात रहे वर्तमान मंदिर मंडल नाथद्वारा के अध्यक्ष के रूप में तिलकायत राकेश महाराज नाथद्वारा क्षेत्र में अनेक स्कूल, महाविद्यालय, धार्मिक संस्थान चिकित्सालय, सांस्कृतिक, साहित्यिक व कलाओं के संरक्षण श्रेष्ठतम कार्यों में सदैव प्रतिबद्ध व सेवारत है।
About Author
You may also like
-
दुखद घटना पर फोटोग्राफर समुदाय का समर्थन, परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग
-
उदयपुर की सर्दी ने बढ़ाई कश्मीर जैसी ठंडक, झीलों ने ओढ़ी कोहरे की चादर
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : लोक संस्कृति की छटा और विरासत का सतरंगी संगम
-
उदयपुर के क्रिकेट स्टेडियम निर्माण में करोड़ों का घोटाला : एसीबी ने एक ठेकेदार व तीन इंजीनियरों को किया गिरफ्तार
-
शायराना उदयपुर में मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम