
भरतपुर। भरतपुर में बुधवार सुबह खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, बस में सवार 11 यात्रियों की मौत, कई घायल हो है। घायल लोगों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जयपुर-आगरा हाइवे पर हंतारा के पास यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस में पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इसमें बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बस भरतपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी। इसी दौरान पीछे से एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बस में घायल यात्रियों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसपी भरतपुर मृदुल कछावा ने कहा कि हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। हादसा भरतपुर में जयपुर-आगरा हाइवे पर हंतारा के पास हुआ है। बस में सवार यात्री गुजरात के भावनगर से यूपी के मधुरा में घूमने जा रहे थे। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
About Author
You may also like
-
राजस्थान होटल फेडरेशन ने दिल्ली में ओम बिरला और गजेंद्र सिंह शेखावत से नीतिगत सुधार और राहत उपायों पर की चर्चा
-
पिछले 24 घंटों के प्रमुख समाचार…दिल्ली में एक ही घर में मिली 3 लाशें
-
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 : क्या आपको मालूम है 2025 का World Press Photo of the Year कौनसा है?
-
अलास्का में ट्रम्प-पुतिन की 3 घंटे लंबी मुलाकात, कोई समझौता नहीं: 12 मिनट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिना सवाल लिए लौटे दोनों नेता
-
अलास्का में ट्रम्प-पुतिन मुलाकात: रेड कार्पेट स्वागत, एक ही कार में बंद कमरे तक पहुंचे दोनों नेता