भाजपा नेता कैलाश मेघवाल पार्टी से निलंबित, बोले-प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी एनएसयूआई से आयातित

जयपुर। भाजपा ने बुधवार को विधानसभा के पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैलाश मेघवाल ने कहा कि मुझे पार्टी से निकाला है, लेकिन मैं चुनाव से लड़ूंगा और बीजेपी उम्मीदवार को हजारों वोटों से हराऊंगा।


मेघवाल ने भाजपा नेताओं पर हमला बोला, उन्होंने पार्टी के नोटिस के जवाब को सार्वजनिक किया। उन्होंने कहा- मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को लंबी-चौड़ी चिट्‌ठी लिखी है। बीजेपी में आयातित नेता हावी हैं। सीपी जोशी NSUI से आए हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ जनता पार्टी से आए हैं। दोनों का ही जनसंघ और पार्टी की विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है।
मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि अर्जुन मेघवाल ने कई भ्रष्टाचार किए। चूरू में कलेक्टर रहते हुए शहीद सैनिक की वीरांगना के कोटे की जमीन हाउसिंग बोर्ड से गलत लोगों को आवंटित की थी। इसकी शिकायत हुई और ACB ने मामला दर्ज है। दो बार जांच हुई। दबाव में एफआर पेश की। सेशन कोर्ट जज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इस केस में दबाव बनाया जा रहा है।

यही नहीं अर्जुन मेघवाल ने चुनाव आयोग को झूठा एफिडेविट दिया। अर्जुन मेघवाल ने चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के केस की जानकारी नहीं दी। चुनावी एफिडेविट में गलत जानकारी देना कानूनी अपराध है। इनके खिलाफ केस चल सकता है। मंत्री पद के साथ सांसदी जा सकती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *