डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने बोहरा गणेशजी के दर्शन कर मेवाड़ की खुशहाली की कामना की
Photo : kamal kumawat

उदयपुर। मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रथम पूज्य गणेशजी के जन्मोत्सव पर मंगलवार को शहर के प्रसिद्ध बोहरा गणेशजी की विशेष पूजा-अर्चना की।
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शाही लवाजमे के साथ बोहरा गणेशजी मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि श्रीगणेशजी का सनातन से प्रथम पूजन करने की परंपरा चली आ रही है, जिसका निर्वहन आगे भी जारी रहेगा।

श्रीगणेश का मेवाड़ से अनूठा नाता है, क्योंकि भगवान भोलेनाथ प्रभु एकलिंगनाथजी मेवाड़ के अधिपति हैं और मेवाड़ के महाराणाओं को प्राचीनकाल से ही बतौर दीवान एकलिंगनाथजी की सेवा-पूजा करने का साैभाग्य प्राप्त है।

इस दौरान डॉ. लक्ष्यराज सिंह की पुत्री मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़ ने भी बोहरा गणेशजी की विशेष पूजा-अर्चना की।









About Author
You may also like
-
हिन्दुस्तान ज़िंक ने कायम की मिसाल : रामपुरा अगुचा में हुई इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025 में सुरक्षा और कौशल में स्थापित किया सर्वोच्च मानक
-
द रॉयल न्यूज : हरितराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस से हरी झंडी दिखाकर रवाना की फेरारी रैली
-
आवाज़ जो रूह बन गई : नुसरत फ़तह अली ख़ान की कहानी
-
उदयपुर – करवा चौथ का सिनेमाई शहर : पूरा शहर मानो किसी “राज और सिमरन” के सीन में तब्दील हो गया…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे से देखिए इस सीन को
-
हिन्दुस्तान जिंक का ‘#WeHearTheQuiet’ अभियान – कार्यस्थल पर नैतिकता, सामंजस्य और मानसिक स्वास्थ्य को नई दिशा