उदयपुर। डॉ हरप्रीत सिंह गत 22 वर्षों से अस्थि रोग विशेषज्ञ होने का विशाल अनुभव है। पिछले 15वर्षों गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देते आये हैं और साथ ही अस्थि रोग के विभागाध्यक्ष रहे। इसी माह में आपने गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिकल सुप्रीनटेनडेंट का पदभार संभाला है।
इस अवसर पर गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, डीन डॉ. संगीता गुप्ता व स्टाफ मौजूद था।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दक्षिण राजस्थान का क्वाटरनरी केयर सेंटर है साथ ही मेडिकल इंस्टिट्यूट है जहां ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज व सुपर स्पेशलाईज़ेशन कोर्सेज की भी शिक्षा दी जाती है। डॉ. हरप्रीत ने बताया की गीतांजली मेडिकल एंड हॉस्पिटल का विज़न है की सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा एवं शिक्षण संसथान के रूप स्थापित करें।
उन्होंने यह भी बताया की गीतांजली हॉस्पिटल राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा मुहैया गयी सभी योजनाओं के साथ कंधे से कंधे मिलाकर भागीदारी निभा रहा है। साथ ही पूरे प्रयासों के साथ यहाँ आने वाले प्रत्येक रोगी को विश्वस्तरीय सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं।
About Author
You may also like
-
लोकदेवता सगसजी बावजी का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से मनाया, भव्य श्रृंगार, दिव्य भजन संध्या और मधुर आरती से गूंजा मंदिर परिसर
-
अंधकार में भी मुस्कान की चमक : अन्ध विद्यालय अम्बामाता में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर
-
गैंग ऑफ नाइट” का पर्दाफाश : दिन में मासूम, रात में लुटेरे, गली-गली की रैकी, रात में ताले तोड़ डकैती
-
हिंदुस्तान जिंक : बेटियों के कदम अब रुकेंगे नहीं: जावर में देश की पहली टेक्नोलॉजी आधारित गर्ल्स फुटबॉल अकादमी का शुभारंभ
-
सावन की रिमझिम में भीगा मैत्री मिलन : महिला समाज सोसाइटी का उल्लासपूर्ण आयोजन – गीत, मेहंदी, क्विज़ व ‘सावन क्वीन’ का चयन