वसुंधरा राजे ने दिखाई ताकत : बोलीं-नारी शक्ति का प्रवाह महिला विरोधी सरकार को बहा ले जाएगा

मातृशक्ति की भागीदारी के बिना राष्ट्र के नव निर्माण की कल्पना अधूरी-वसुन्धरा राजे

मातृशक्ति का रक्षा सूत्र मुझे हर मुश्किल को पार करने का हौसला देगा-वसुन्धरा राजे


जयपुर। पूर्व सीएम श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अपनी ताकत को दिखाते हुए कहा-नारी शक्ति का प्रवाह महिला विरोधी सरकार को बहा ले जाएगा। मातृशक्ति की भागीदारी के बिना राष्ट्र के नव निर्माण की कल्पना अधूरी है। साथ ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा-कहा कि मोदी जी ने महिला आरक्षण बिल के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि मातृशक्ति की भागीदारी के बिना किसी भी राष्ट्र के नव निर्माण की कल्पना अधूरी है।


वे शनिवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश भर से आई महिलाओं से रक्षा सूत्र बंधावा रही थी।उन्होंने कहा कि यहाँ मौजूद महिलाओं का जोश देख कर यह तय है कि नारी शक्ति का यह प्रवाह राजस्थान की महिला विरोधी कांग्रेस सरकार को बहा कर ले जाएगा।


वे बोली रक्षासूत्र यूँ तो कच्चा धागा है,पर मज़बूत और अटूट है।मेरे लिए सुरक्षा कवच है।इसमें राजस्थान की संपूर्ण महिलाओं की शक्ति है जो मुझे हर मुश्किल को पार करने का हौसला देगा।प्रदेशवासियों की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।उन्होंने कहा कि महाभारत में कृष्ण की अंगुली कट गई तो द्रौपदी ने साड़ी फाड़ कर कृष्ण की उँगली पर बांधी।कृष्ण ने भी कोरवों से उसकी रक्षा की।मैं भी कृष्ण की प्रेरणा से आपकी सेवा करूँगी और हर राजस्थानी के हक़ के लिए लड़ती रहूँगी।


पूर्व सीएम ने कहा कि यह धागा उसे ही बांधे जो इस धागे का धर्म निभाये,जैसे भगवान कृष्ण।उन्होंने कहा कि समाज रूपी बगीचा तब ही खूबसूरत दिखेगा जब उसमें सभी किस्मों के फूल समान भाव से खिलेंगे।अब मिलकर एक ऐसा राजस्थान बनाएं,जहां हमारी बेटियां बेखौफ़ अपना बचपन जी सकें।हमारी बहनें बिना किसी बाधा के अपने सपने पूरे कर सकें।हमारी माताएं सम्मान के साथ सिर ऊँचा करके चल सके।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *