-गुजरात के धरमपुर थाने में भी इस प्रकार के अपराध में वांछित है आरोपी
चित्तौड़गढ़। 399 ग्राम की नकली सोने की 11 चैन बैक में रख 13 लाख 77 हजार का गोल्डलोन लेने की धोखाधडी करने वाले दो आरोपियों सहित नकली सोने की चेन बनाने वाले आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफतार किया है। गिरफ्तार आरोपी इसी प्रकार के अपराध में गुजरात के वलसाड जिले के धरमपुर थाने में भी वांछित है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक कन्नोज के बैंक मैनेजर भूपेश दवे द्वारा थाना भदेसर पर दी गई रिपोर्ट के अनुसार पारलिया थाना भदेसर निवासी दिनेश कुमार 06 अक्टूबर को कन्नोज शाखा में गोल्ड लोन के लिए 11 गले की चेनें लेकर आया, जिसे अप्रेजर नारायण लाल सोनी द्वारा चेक कर सोने को खरा बता ग्रॉस वेट 399.25, नेट वेट 397 तथा 22 कैरेट सोना बताया। इस आधार पर बैंक द्वारा 12 महीने की अवधि के लिए 13.77 लाख की राशी का लोन दिया गया।
बाद में शाखा कन्नोज में सुपर ऑडिटर हंसमुख द्वारा ऑडिट करने पर सोना पूर्णत नकली पाया गया है। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये एसपी दुष्यंत द्वारा एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्णसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर भवानी सिंह राजावत एवं डीएसटी प्रभारी गोवर्धनसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा साईबर सैल की सहायता एवं मोबाईल कॉल डिटेल के आधार पर नकली ज्वेलरी से गोल्ड लोन लेने वाले आरोपी पारलीया थाना भदेसर निवासी दिनेश कुमार पुत्र अम्बा लाल सुखवाल एवं कमलेश सुखवाल पुत्र अम्बालाल और नकली सोने की चेने बनवाकर दिलवाने वाले आरोपी कपासन निवासी शान्तिलाल सोनी पुत्र शंकरलाल को गिरफतार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण में नकली सोने की चेने बनवाकर गोल्ड लेने के मामले में अन्य लोगो की संलिप्तता के बारे में पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पुछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना धरमपुर जिला वलसाड गुजरात में भी नकली सोने की चेने बैक में रखकर करीब 15 लाख रुपये का गोल्ड लेने के सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज होकर वांछित चल रहे है।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण : साइकिल पर सवार होकर वागड़ की प्रकृति की हसीन छांव में