
जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक महेशचन्द्र शर्मा को उनकी अधिवार्षिकी आयु पूरी होने पर गुरुवार को भावभीनी विदाई दी गई। विभाग के निदेशक पुरूषोत्तम शर्मा ने श्री महेशचन्द्र शर्मा को साफा व माला पहनाकर और मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया।
निदेशक शर्मा ने महेशचन्द्र शर्मा को अनुशासित और कार्यकुशल अधिकारी बताते हुए कहा कि वे राजकीय सेवा काल में सदैव मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के रहे।
समारोह को विभाग के वित्तीय सलाहकार सुभाष दानो दिया एवं अतिरिक्त निदेशक श्रीमती अलका सक्सेना ने भी संबोधित करते हुए श्री शर्मा के कार्यों एवं व्यवहार की प्रशंसा की। इस मौके पर महेश चंद्र शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर गजाधर भारत में काव्य पाठ के माध्यम से श्री महेश शर्मा के कार्यों एवं कार्यकाल की जानकारी दी ,जबकि यंग इंटरनल सागर प्रजापति ने श्री शर्मा को स्केच पेंटिंग भेंट की।
इस अवसर पर विभाग के वित्तीय सलाहकार सुभाष दानोदिया, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती अलका सक्सेना उपनिदेशक नर्मदा इंदौरिया सूचना एवं जनसम्पर्क कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री गोपाल स्वरूप पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अनिल सोनी सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय की महेश चंद्र शर्मा गत 40 वर्षों से राजकीय सेवा में है जनसंपर्क विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं lअपने कार्यकाल के दौरान श्री शर्मा को उदयपुर राजसमंद सिरोही और डिस्कॉम अजमेर में सम्मानित भी किया गया था।
About Author
You may also like
-
हींता गांव में कलेक्टर की चौपाल : ये साहब तो माणे म्हारा गांव रा ही लागे
-
उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता का बड़गांव दौरा : बड़गांव सैटेलाइट चिकित्सालय में मिली बेहतर सुविधाएं…उदयपुर की और भी खबरें यहां पढ़िए
-
पाकिस्तान पर भारत का कड़ा रुख: जयशंकर ने अमेरिका, ईयू और इटली से की बात, उकसावे पर सख्त जवाब की चेतावनी
-
पश्चिमी सीमा पर नापाक हमला, भारतीय सेना का करारा जवाब : नियंत्रण रेखा पर सीज़फायर उल्लंघन, उरी और राजौरी में धमाके
-
एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल से मिला सुरक्षा का भरोसा, जिला प्रशासन ने दिखाई तैयारियों की मिसाल