भीलवाडा। होटल संचालक की हत्या के आरोप में गंगापुर पुलिस ने गुरुवार को दो मुख्य आरोपियों मुरली पुरी पुत्र शंकर सिंह (30) निवासी पुलिस लाइन के पीछे थाना प्रताप नगर एवं शुभम साहू पुत्र मुकेश कुमार (22) निवासी श्रीराम कॉलोनी थाना सुभाष नगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर को रायपुर निवासी उदयराम रेगर ने थाना रायपुर में रिपोर्ट दी कि उसका बेटे पूरणमल की गांव मे चाय की होटल है। 8 अक्टूबर की सुबह वह होटल गया था, लेकिन देर रात घर नहीं पहुंचा। कॉल नहीं उठाने पर होटल जाकर देखा तो होटल खुली हुई थी और बर्तन बिखरे हुए थे। वह रात को और अगले दिन अपने बेटे की हर जगह तलाश करता रहा। होटल के पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास एक फोर व्हीलर गाड़ी में चार अज्ञात व्यक्ति उसके बेटे का अपहरण करते दिखाई दिए।
एसपी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट पर थाना रायपुर पर आईपीसी व एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ गंगापुर द्वारा प्रारंभ की गई। घटना के सात रोज बाद पूरणमल की लाश पुलिस को थोरियाखेड़ा के निकट जंगल में मिली थी। मामले में पुलिस ने पहले दो महिला समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को दो मुख्य अभियुक्त मुरली पूरी एवं शुभम साहू को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल से एएसआई अशीष कुमार एवं सीओ कार्यालय गंगापुर से हेड कांस्टेबल रघुराज सिंह, कांस्टेबल रज्जाक मोहम्मद, प्रभु राम, संजय पचार, सुरेश कुमार, देवेंद्र सिंह एवं थाना गंगापुर से कांस्टेबल सुरेश कुमार शामिल थे।
————-
About Author
You may also like
-
Donald Trump Orders Israel to ‘Immediately’ Stop Bombing Gaza as Hamas Agrees to Release Hostages
-
देश-दुनिया की बड़ी खबरें : राजनीति, मौसम, अपराध, खेल और अंतरराष्ट्रीय
-
लंदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, भारतीय उच्चायोग ने जताई कड़ी निंदा
-
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर नई पहल और महत्वपूर्ण घटनाएं
-
अगर आपने प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन नहीं सुना है तो यहां पढ़िए