भीलवाडा। होटल संचालक की हत्या के आरोप में गंगापुर पुलिस ने गुरुवार को दो मुख्य आरोपियों मुरली पुरी पुत्र शंकर सिंह (30) निवासी पुलिस लाइन के पीछे थाना प्रताप नगर एवं शुभम साहू पुत्र मुकेश कुमार (22) निवासी श्रीराम कॉलोनी थाना सुभाष नगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर को रायपुर निवासी उदयराम रेगर ने थाना रायपुर में रिपोर्ट दी कि उसका बेटे पूरणमल की गांव मे चाय की होटल है। 8 अक्टूबर की सुबह वह होटल गया था, लेकिन देर रात घर नहीं पहुंचा। कॉल नहीं उठाने पर होटल जाकर देखा तो होटल खुली हुई थी और बर्तन बिखरे हुए थे। वह रात को और अगले दिन अपने बेटे की हर जगह तलाश करता रहा। होटल के पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास एक फोर व्हीलर गाड़ी में चार अज्ञात व्यक्ति उसके बेटे का अपहरण करते दिखाई दिए।
एसपी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट पर थाना रायपुर पर आईपीसी व एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ गंगापुर द्वारा प्रारंभ की गई। घटना के सात रोज बाद पूरणमल की लाश पुलिस को थोरियाखेड़ा के निकट जंगल में मिली थी। मामले में पुलिस ने पहले दो महिला समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को दो मुख्य अभियुक्त मुरली पूरी एवं शुभम साहू को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल से एएसआई अशीष कुमार एवं सीओ कार्यालय गंगापुर से हेड कांस्टेबल रघुराज सिंह, कांस्टेबल रज्जाक मोहम्मद, प्रभु राम, संजय पचार, सुरेश कुमार, देवेंद्र सिंह एवं थाना गंगापुर से कांस्टेबल सुरेश कुमार शामिल थे।
————-
About Author
You may also like
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
पत्रकार को फर्जी घोषित करना एक गंभीर सवाल…किसी भी अनियमितता को कवर करने पर बिना सबूतों के सिर्फ शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं
-
भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच कूटनीतिक बातचीत, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की चिंता
-
“यूट्यूबर पत्रकार की गिरफ्तारी : कपीश भल्ला ने पत्रकारिता की सीमाएं लांघी, या यह मामला पत्रकारिता को दबाने का प्रयास है?
-
यूरोप और दक्षिण अमेरिका के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता : वैश्विक व्यापार को नया स्वरूप