अयोध्या तीर्थ से वापस आए डॉ. लक्ष्यराज सिंह का एयरपोर्ट पर वेदमंत्रों के साथ हुआ अभिनंदन

उदयपुर। अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव से मंगलवार को वापस उदयपुर आए मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का सनातन धर्म-संस्कृति के अनुसार अभिनंदन किया गया।

डॉ. लक्ष्यराज सिंह दोपहर 2.30 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक आए, जहां 21 वेदपाठी ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ पुष्पवर्षा कर अगवानी की। जगदीश मंदिर के हेमेंद्र पुजारी के नेतृत्व में भी 5 अन्य ब्राह्मणों ने भी डॉ. मेवाड़ की अगवानी की। अन्य मेवाड़वासियों ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

इस दौरान डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि भगवान रामलला को भव्य मंदिर में विराजित देखकर ह्रदय आनंदित है।

बता दें, मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार में 1400 वर्षों से भी अधिक समय से यह परंपरा चली आ रही है कि राजपरिवार का सदस्य जब भी तीर्थ स्थल से वापस आते हैं तो उनकी अगवानी इसी तरह सनातन धर्म-संस्कृति के तहत होती है, जिसका अभी भी निर्वहन किया जा रहा है और आगे भी होता रहेगा।

About Author

Leave a Reply